Mobile Gmail की DOB [Date Of Birth] कैसे देखे और चेंज करे ?

दोस्तों जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में Gmail पर अकाउंट बनाते है और आप Gmail अकाउंट बनाते समय हम गलती से DOB [Date Of Birth] गलत डाल देते है तो हमें Mobile Gmail की DOB [Date Of Birth] देखने और उसे चेंज करने की जरुरत पड़ जाती है

लेकिन हमें ना तो  Mobile के अंदर Gmail की DOB [Date Of Birth] देखना आती है और ना ही चेंज करना तो हम आपको Mobile Gmail की DOB [Date Of Birth] कैसे देखे और चेंज करे यह सिखायेगें?

सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए क्यों हमें Gmail की DOB चेंज करने की जरुरत पड़ती है ?

दोस्तों क्या होता है की जब हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के अंदर अकाउंट बनाते है तो बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती है जहां अकाउंट बनाने के लिए यूजर से उसकी डिटेल्स नहीं भरवाती है वो केवल यूजर की ईमेल आई डी मांगती है यूजर उस ईमेल आई डी के द्वारा उस वेबसाइट में Signup हो जाता है

तो जब वो ईमेल आई के द्वारा Signup होता है तो ईमेल आई डी में जो-जो आपकी डिटेल्स डली है तो वो वेबसाइट आपकी ईमेल आई डी से आपकी पूरी डिटेल्स Fatch कर लेगी जैसे-आपका नाम , उप नाम ,Date Of Birth, मोबाइल नंबर, पता यह सब चीजे जिससे आप वेबसाइट के अंदर इन सभी चीजों को डालने से बच जाये और आपका समय भी ज्यादा ख़राब नहीं हो

अगर अगर आपकी ईमेल आई डी के अंदर यदि DOB [Date Of Birth] गलत डाली है और आपने किसी वेबसाइट पर ईमेल आई डी के द्वारा अकाउंट बना दिया है तो ध्यान रखना उस वेबसाइट में भी आपकी गलत DOB डल जाएगी इसलिए हमें अपने Gmail के अंदर सही DOB डालना चाहिए अगर गलत है तो उसे बदलना चाहिए।

Gmail DOB [Date Of Birth] कैसे चेंज करे?

Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Gmail App ओपन करे.

Step 2-  Gmail App ओपन होने के बाद इसके अंदर वो ईमेल आई डी लॉगिन करे जिस ईमेल आई आई डी की DOB चेंज करना है।

Step 3-  ईमेल आई आई डी ओपन होने के बाद राइट साइड के टॉप पर प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 4- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा आपको जिसमें आपको Persional Info ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 5-  Persional Info पर क्लिक करने के बाद आप नीचे आयेगें तो आपको Date Of Birth दिखाई देगी यह वो Date Of Birth है जो आपने Gmail अकाउंट बनाते समय डाली थी अब आप इसे बदलना चाहते है तो आप इस पर क्लिक करे.

Step 6-  Date Of Birth पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Date Of Birth का पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको Date Of Birth डालनी है Date Of Birth डालने के बाद नीचे Save बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 7-  Save बटन पर पर क्लिक करते है आपके Gmail अकाउंट की Date Of Birth चेंज हो जाएगी तो इस तरह हम अपने मोबाइल फ़ोन में Gmail की Date Of Birth चेंज करते  है.

दोस्तों नीचे दिए वीडियो में भी हमने DOB [Date Of Birth] कैसे देखे और चेंज से सम्बंधित जानकारी दी है अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो वीडियो की हेल्प ले सकते है और अपने जीमेल की DOB [Date Of Birth] देख सकते है और चेंज ही कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment