You are currently viewing EMAIL पर LARGE FILE कैसे SEND करे | SEND LARGE FILE IN EMAIL

EMAIL पर LARGE FILE कैसे SEND करे | SEND LARGE FILE IN EMAIL

दोस्तों कभी-कभी हमें Gmail पर बड़ी-बड़ी Email फाइल Send करने की जरुरत पड़ती है लेकिन Gmail की एक लिमिटेशन है कि हम Gmail पर 20 या 25 MB तक फाइल मेल कर सकते है लेकिन हमें यदि 20 या 25 MB से भी ज्यादा यानि कि मानलो हमें Gmail पर GB में फाइल मेल करना है तो ऐसी स्थति में हम क्या करे

Gmail के अंदर कोई ऐसा फंक्शन नहीं है जिसका उपयोग करके हम Gmail पर GB तक फाइल मेल कर सके तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम ऐसे फंक्शन आपको बतायेगें जिसके माध्यम से आप GB तक फाइल मेल कर सकते हो वो भी बड़ी आसानी से।

दोस्तों Gmail पर हम आपको कोई ऐसे फंक्शन के बारे में नहीं बता रहे है क्योंकि Gmail के अंदर मेरे हिसाब से कोई ऐसा फंक्शन उपलब्ध नहीं है जो Gmail पर GB में फाइल मेल करने के लिए आपकी सहायता करे

Gmail पर GB में फाइल मेल करने के लिए हम एक थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करना आपको बतायेगें जिसका उपयोग करके आप GB फाइल आसानी से मेल कर सकते है इस थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करना बिल्कुल बहुत आसान है इस वेबसाइट का फॉर्मेट बिल्कुल यूजर फ्रेंडली है इस वेबसाइट में आपको केवल वहीं फंक्शन मिलेगें जो GMAIL पर फाइल मेल करने के लिए उपयोग में लाये जाते है इस वेबसाइट का नाम है – wetransfer.com.

wetransfer.com. के माध्यम से आप MB से लेकर GB तक का डाटा का MAIL बड़े ही आसानी से कर सकते है.

अब बात करते है wetransfer.com. वेबसाइट उपयोग कैसे किया जाता है ?

wetransfer.com. वेबसाइट का उपयोग करना बिल्कुल आसान है लेकिन फिर भी हम आपको इसका उपयोग करना बतायेगें।

wetransfer.com. पर फाइल मेल करने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे –

स्टेप 1 –  सबसे पहले आप गूगल के सर्च इंजन में  wetransfer.com वेबसाइट को सर्च करे। 

स्टेप 2-सर्च करने के बाद इसका पहला लिंक आपके सामने आ जायेगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप 3-  आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जायेगी जिसके अंदर आपको चार फंक्शन दिखाई देंगें। 

  • ADD YOUR FILES
  • EMAIL TO
  • YOUR EMAIL
  • MASSAGE 
EMAIL पर LARGE FILE कैसे SEND करे

स्टेप 4 –  इन चरों फंक्शन के बारे में हम अब एक-एक करके जानते है –

ADD YOUR FILES- इस फंक्शन में आप अपनी उन फाइल्स को जोड़ेगे जो आपको मेल करनी है। 

EMAIL TO – इस फंक्शन में आपको उस ईमेल ID को डालना है जिसे आप मेल करना चाहते हो। 

YOUR EMAIL – इस फंक्शन में आप अपनी उस ईमेल ID को डाले जिस ईमेल ID से आप यह मेल करना चाहते थे.

MASSAGE  – इस फंक्शन में आप अपने मेल से सम्बंधित कोई भी सन्देश डाल सकते हो उसके लिए जिसे आप फाइल्स मेल कर रहे हो। 

ध्यान दें – EMAIL पर LARGE FILE कैसे SEND करे और wetransfer.com वेबसाइट का उपयोग कैसे कर अब भी आपके समझ नहीं आया हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हमने इससे सम्बंधित पहले से ही एक वीडियो बना दिया है आप इसी वीडियो पर क्लिक करके EMAIL पर LARGE FILE कैसे SEND करे यह जानकारी और भी अच्छे तरीके से ले सकते है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply