दोस्तों कुछ यूजर अपने वर्डप्रेस साइट के अंदर GeneratePress Theme यूज़ करना चाहते है लेकिन उनको यह पता नहीं होता है की कैसे हम अपनी वर्डप्रेस साइट में GeneratePress Theme इनस्टॉल करते है आखिर क्या तरीका होता है वर्डप्रेस के अंदर GeneratePress Theme इनस्टॉल एंड एक्टिवेट करने का तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे नये वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की GeneratePress Theme WordPress में इनस्टॉल एंड एक्टिवेट करे?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
- वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस की सेटिंग आ जाएगी वहां पर आपको Appearence ऑप्शन दिखाई देगा आप Appearence ऑप्शन पर अपने माउस का कर्सर ले जाये.
- Appearence ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें उन्ही ऑप्शन में आपको Themes ऑप्शन भी दिखाई देगा आप Themes ऑप्शन पर क्लिक करे Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो वर्डप्रेस Themes आ जायेगीं जो वर्डप्रेस में इनस्टॉल है.
- आपको Themes के ऊपर Add New ऑप्शन आएगा आपको उस Add New ऑप्शन पर क्लिक करना है Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Theme डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने का पेज आ जायेगा.
- आपको इसी पेज में Search ऑप्शन मिलेगा राइट साइड में आपको Search ऑप्शन में GeneratePress टाइप करना है आप जैसी है Search ऑप्शन में GeneratePress टाइप करेगें तो टाइप करते ही आपके सामने GeneratePress थीम आ जाएगी.
- GeneratePress के नीचे आपको Install बटन दिखाई देगा ब्लू कलर का आपको Install बटन पर क्लिक करना है Install बटन पर क्लिक करने बाद.
- आपके वर्डप्रेस में GeneratePress इनस्टॉल हो जाएगी GeneratePress Theme Install होने के बाद आपके सामने Activate बटन आ जायेगा.
- आपको Activate बटन पर क्लिक करना है आप जैसे ही Activate बटन पर क्लिक करेगें आपके वर्डप्रेस थीम में Sucessfully GeneratePress थीम एक्टिव हो जाएगी.
तो इस तरह वर्डप्रेस में हम GeneratePress Theme WordPress में इनस्टॉल एंड एक्टिवेट करते है फिर भी दोस्तों कोई प्रॉब्लम आती है GeneratePress Theme WordPress में इनस्टॉल एंड एक्टिवेट करने में तो कोई बात नहीं हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है जो आपकी हेल्प करेगा