You are currently viewing GeneratePress Theme के अंदर Site Identity फंक्शन क्या होता है?

GeneratePress Theme के अंदर Site Identity फंक्शन क्या होता है?

दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर का कहना होता है की जब हम वर्डप्रेस के अंदर GeneratePress Theme कस्टमाइज करते है तो GeneratePress Theme कस्टमाइज में हमें Site Identity फंक्शन मिलता है तो यह GeneratePress Theme के अंदर Site Identity फंक्शन क्या होता है और इस फंक्शन का यूज़ हम कब और क्यों करते है और कैसे करते है तो ऐसे नये वर्डप्रेस यूजर को हम Site Identity फंक्शन के बारे में बतायेगें तो आइये जानते है

जब आप वर्डप्रेस के अंदर GeneratePress Theme कस्टमाइज करेगें तो GeneratePress Theme कस्टमाइज में पहला ऑप्शन Site Identiry होता है इस ऑप्शन के अंदर आपको वो सेटिंग और फंक्शन दिखाई देगें जो साइट की पहचान यानी Site Identity एडिट या चेंज करने में आपकी हेल्प करेगें जब GeneratePress Theme कस्टमाइज में Site Identy ऑप्शन पर आप क्लिक करेगें तो इसके अंदर आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट फंक्शन मिलेगें साइट को कस्टमाइज से सम्बंधित जैसे – Site Title, Hide Site Title, Tagline, Hide Site Tagline, Set Logo, Site Icon तो हम आपको इन सभी फंक्शन के बारे में एक-एक करके बताते है यह फंक्शन किस तरह काम करते है जिससे आपको GeneratePress Theme कस्टमाइज करते समय कोई भी प्रॉब्लम नहीं आये

  • Site Title – इस का फंक्शन का उपयोग करके आप अपने साइट में मैन टाइटल डाल सकते है एडिट कर सकते है।
  • Hide Site Title – इस फंक्शन के द्वारा आप अपने साइट के टाइटल को छुपा सकते है यानी साइट टाइटल इनेबल डिसएबल कर सकते है.
  • Tagline – इस फंक्शन के द्वारा आप अपने साइट की Tagline लिख सकते है यह Tagline साइट के टाइटल के नीचे शो होती है यहां पर साइट टाइटल होगा वहां पर उसके नीचे Tagline जरुरी होगी।
  • Hide Site Tagline – इस फंक्शन के द्वारा आप साइट की Tagline छुपा सकते है यानी साइट की Tagline इनेबल डिसएबल कर सकते है।
  • Set Logo – इस फंक्शन के द्वारा आप साइट का लोगो डाल सकते है और जरुरत पढ़ने पर चेंज भी कर सकते है।
  • Site Icon – इस फंक्शन के द्वारा आप अपने साइट के अंदर साइट आइकॉन यानि की फ़ेविकॉन डाल सकते है और जरुरत पड़ने पर चेंज भी कर सकते है.

ऊपर दिए सभी फंक्शन का आप GeneratePress Theme कस्टमाइज में अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है यह सभी काम के फंक्शन है अगर आपने वर्डप्रेस में अभी-अभी GeneratePress Theme इनस्टॉल की है तो सभी फंक्शन को अच्छी तरह से यूज़ करे और साइट को शानदार डिज़ाइन करे।

दोस्तों GeneratePress Theme के अंदर Site Identity फंक्शन क्या होता है इसके आने वाले सभी फंक्शन जानकारी का हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है Site Identity फंक्शन से सम्बंधित –

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply