दोस्तों आपसे कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा होगा की Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है तो आज हम Excel के वर्कबुक के बारे में आपको बतायेगें।
दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Ms Excel फाइल को ओपन करते है तो फाइल ओपन होने के बाद जो एक्सेल शीट कंप्यूटर लैपटॉप के डिस्प्ले पर दिखती है उसे Excel के अंदर वर्कबुक कहते है वर्कबुक में By Default तीन शीट होती है इसके अंदर आप कितनी भी ब्लेंक शीट इन्सर्ट करा सकते हो और एक शीट के अंदर कितना भी डाटा टाइप कर सकते हो Excel में वर्कबुक रौ, कॉलम, सेल से मिलकर बनती है जहां यूजर डाटा Put करता है.
आशा करते है कि Excel में वर्कबुक क्या है Excel में वर्कबुक किसे कहते है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
- Ms Excel क्या है और Ms Excel कैसे सीख सकते है और इसके Formulas
- Excel में घरेलु खर्चों की Sheet कैसे बनाये ? और Sheet क्यों बनानी चाहिये.
- Ms Excel की Sheet में भाग (Divide) कैसे करते है ? [Excel Divide Formula]

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।