Excel में Cell क्या है कंप्यूटर के अंदर Excel में Cell किसे कहते है

दोस्तों यदि आपकी पढ़ाई के विषय में एक कंप्यूटर का भी विषय जुड़ा हुआ है तो आपसे कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा होगा या फिर भविष्य में पूछा जा सकता है की Excel के अंदर सेल क्या है Excel में किसे कहते है.

दोस्तों Excel में Cell उसे कहते है जो Excel शीट अंदर रौ और कॉलम के बिच स्थापित होता है हम कह सकते है की रौ और कॉलम से मिलकर ही Cell बनता है जब यूजर एक्सेल शीट में काम करता है तो एक्सेल शीट के अंदर डाटा टाइप / कंटेंट टाइप इसी Cell के अंदर करता है आपका किसी भी प्रकार कंटेंट

जैसे – शब्द या डिजिट टाइप से सम्बंधित सभी चीज इन्हीं Cell में ही लिखी जाती है एक्सेल शीट के अंदर प्रत्येक Cell की अपनी पहचान होती है जैसे-A1 , B2, C3 और इन्हीं नंबरों के आधार पर हम एक्सेल शीट में किसी भी वैल्यू में फार्मूला , कंडीशन फॉर्मेटिंग लगाते है.

आशा करते है कि Excel में Cell से  सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।


Spread the love

Leave a Comment