You are currently viewing Dot Matrix Printer क्या है यह कैसे होता है जाने Dot Matrix Printer के बारे में?

Dot Matrix Printer क्या है यह कैसे होता है जाने Dot Matrix Printer के बारे में?

दोस्तों Dot Matrix Printer  एक इम्पैक्ट प्रिंटर है इस प्रिंटर में पिनो का एक गुच्छा होता है एक -एक पिन के रिबन और कागज पर छूने से एक डॉट बनता है बहुत सारी पिनो को मिलाकर एक अक्षर बनता है इस प्रिंटर में 7 ,9 ,14 ,18 ,24 पिनो का आढ़ा गुच्छा होता है Dot Matrix Printer के अंदर यह खासियत होती है कि इस Printer के अंदर पिनो का गुच्छा ही कागज पर छपाई का काम करता 

दोस्तों इस प्रिंटर से हम 30 से 600 अक्षर प्रति सेकण्ड (CPS) लिख सकते है इसमें पुराने  निर्माण अक्षर नहीं होते है इसलिए ये बहुत अलग-अलग आकार और अलग-अलग प्रकार की भाषा में छाप सकता  है पर यह प्रिंटर शोर बहुत करता है इसलिए इन प्रिंटरों का उपयोग बहुत कम होने लगा है यदि आप Dot Matrix Printer खरीदना चाहते हो तो आप Dot Matrix Printer को Online खरीद सकते है हम आपको Amazon वेबसाइट का एक Link दे रहे है जिस पर आप क्लिक करके Dot Matrix Printer की Price दे सकते है और उसे खरीद भी सकते है।

www.amazon.in

Printer क्या है ?
Printer क्या है Printer कितने प्रकार के होते है और इसका इतिहास क्या है ?
Chen Printer क्या है ?
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply