दोस्तों Dot Matrix Printer एक इम्पैक्ट प्रिंटर है इस प्रिंटर में पिनो का एक गुच्छा होता है एक -एक पिन के रिबन और कागज पर छूने से एक डॉट बनता है बहुत सारी पिनो को मिलाकर एक अक्षर बनता है इस प्रिंटर में 7 ,9 ,14 ,18 ,24 पिनो का आढ़ा गुच्छा होता है Dot Matrix Printer के अंदर यह खासियत होती है कि इस Printer के अंदर पिनो का गुच्छा ही कागज पर छपाई का काम करता
दोस्तों इस प्रिंटर से हम 30 से 600 अक्षर प्रति सेकण्ड (CPS) लिख सकते है इसमें पुराने निर्माण अक्षर नहीं होते है इसलिए ये बहुत अलग-अलग आकार और अलग-अलग प्रकार की भाषा में छाप सकता है पर यह प्रिंटर शोर बहुत करता है इसलिए इन प्रिंटरों का उपयोग बहुत कम होने लगा है यदि आप Dot Matrix Printer खरीदना चाहते हो तो आप Dot Matrix Printer को Online खरीद सकते है हम आपको Amazon वेबसाइट का एक Link दे रहे है जिस पर आप क्लिक करके Dot Matrix Printer की Price दे सकते है और उसे खरीद भी सकते है।