घर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने वो भी फ्री में

दोस्तों कुछ यूजर ऐसे होते है जिनके पास टाइम नहीं होता है कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करने के लिए तो वही कुछ ऐसे यूजर होते है जिनके पास कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स करने के लिए पैसा नहीं होता है और कुछ ऐसे भी यूजर होते है जिनके शहर में कोई भी कंप्यूटर Institute नहीं होता है तो ऐसे यूजर कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बनाये क्या है तरीका घर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर बनने का तरीका तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की वो घर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने वो भी फ्री में आइये जानते है

दोस्तों आपको हम कुछ तरीके बता रहे है जिन तरीकों से आप घर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है वो भी फ्री में बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए

जब आप किसी Institute पर कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स करने जायेगें तो वो आपको कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, इंटरनेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बतायेगा क्योंकि यह सभी सॉफ्टवेयर एंड ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर कोर्स के Syllabus में आते है अगर आप इन सभी सॉफ्टवेयर पर अच्छे से काम कर लेते है इन सभी सॉफ्टवेयर को मैनेज कर लेते है तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है

घर बैठे वो भी फ्री में कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको यूट्यूब पर जाना होगा वहां पर आप ऐसे चैनल को खोजना है जिसने ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे से समझाया हो उसके चैनल पर ऑपरेटिंग सिस्टम के काफी टुटोरिअल डले हो आप उन सभी टुटोरिअल को देखे और अपने कंप्यूटर में प्रैक्टिस करे जिससे आप ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छे ढंग से चलाना सिख जायेगें

इसके बाद आपको Ms Word सीखना है इसके लिए आप हमारे चैनल Basic Computer Hindi पर जा सकते है और Ms Word की Playlist खोलकर Ms Word पूरा सीख सकते है आप Ms Word टुटोरिअल के साथ-साथ अपने सिस्टम में Ms Word चलाने की प्रैक्टिस जरूर करते रहे अगर कोई प्रश्न है या कोई फंक्शन ऑप्शन समझ नहीं आ रहा तो उस यूटूबेर से जरूर पूछे उस प्रश्न को क्लियर करे

इसके बाद आप Ms Excel सीखे इसे सिखने के लिए भी आप हमारे चैनल Basic Computer Hindi हेल्प ले सकते है हमने 200 से ज्यादा वीडियो टुटोरिअल एक्सेल के डाले है और उसकी Playlist भी बना दी है आप हमारे चैनल के सभी वीडियो को देखे और एक्सेल पूरा कम्पलीट करे और अपने सिस्टम पर प्रैक्टिस भी करते रहे प्रैक्टिस करने से आप सॉफ्टवेयर के फंक्शन फीचर एंड टूल यूज़ करना भूलेगें नहीं

एक्सेल सिखने के बाद आपको पॉवरपॉइंट भी थोड़ा बहुत सीखना होगा क्योंकि कभी-कभी कंप्यूटर ऑपरेटर को पॉवरपॉइंट पर भी काम करना होता है हमने अपने चैनल पर भी पॉवरपॉइंट सीखाया है उसकी भी प्लेलिस्ट बनाई है आप पॉवरपॉइंट के सभी टुटोरिअल देखकर पॉवरपॉइंट सीख सकते है और पीपीटी भी बना सकते है

फिर आपको इंटरनेट पर काम करना सीखना होगा कुछ डेली यूज़ वेबसाइट और इम्पोर्टेन्ट वेबसाइट की जानकारी लेनी होगी साथ ही साथ उन पर काम करना भी सीखना होगा हमने अपने चैनल पर काफी टुटोरिअल बनाये है इंटरनेट से सम्बंधित आप हमारे चैनल पर जाकर इंटरनेट चलाना सीख सकते है वेबसाइट की जानकारी भी ले सकते हो

इसके बाद आपको लास्ट में एक और सॉफ्टवेयर सीखना होगा वो सॉफ्टवेयर है कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर क्योंकि हर कंप्यूटर ऑपरेटर को कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर पर काम करना आना चाहिए क्योंकि उसे कंप्यूटर में पोस्टर, बैनर जैसी चीजों बनाने की जरुरत पड़ती है इसके भी टुटोरिअल आपको यूट्यूब पर मिल जायेगें बहुत से ऐसे यूजर है जो करेल ड्रा और फोटोशॉप सॉफ्टवेयर चलाना सीखाते उस पर काम करना सीखाते है आपको जिस सॉफ्टवेयर पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखनी हो आप उस चैनल पर जाकर ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीख सकते है

ध्यान दें – दोस्तों यूट्यूब पर आप कोई भी यूट्यूब चैनल पर ऊपर दिए सॉफ्टवेयर सीख सकते है आपको जिस यूट्यूब चैनल की वीडियो अच्छी लगती है जो यूटूबेर अच्छे से समझाते है जो आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करते है आप यूट्यूब पर उनके ही चैनल Follow करके घर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है .

Spread the love

Leave a Comment