You are currently viewing डिसएबल गूगल अद्सेंसे डिलीट कैसे करे क्या है तरीका?

डिसएबल गूगल अद्सेंसे डिलीट कैसे करे क्या है तरीका?

कुछ यूट्यूब और ब्लॉगर के किसी ना की वजह से गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिसएबल हो जाते है वो लोग डिसएबल गूगल अद्सेंसे डिलीट करना चाहते किसी ना किसी वजह से तो वो डिसएबल गूगल अद्सेंसे डिलीट कैसे करे क्या है तरीका तो हम आपको दो तरीका बतायेगें अगर अद्सेंसे डिसएबल हो जाता है तो उसे कैसे हटाए?

पहला तरीका अद्सेंसे डिलीट करने का?

स्टेप – सबसे पहले गूगल अद्सेंसे वेबसाइट में लॉगिन हो जाये ईमेल आई डी और पासवर्ड डालकर

स्टेप – अद्सेंसे में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में अद्सेंसे के सभी फंक्शन और टूल दिखाई देगें इन टूल और फंक्शन में नीचे आपको Account ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Account ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Account Information ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Account Information पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड में नीचे Close का के ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Close ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज आयेगा जहां आपको Reasion सेलेक्ट करना है अद्सेंसे Close करने का और फिर आपको नीचे दिखाई देगा Close My Account आपको उस पर क्लिक करना है

स्टेप – Close My Account पर क्लिक करने के बाद आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा।

दूसरा तरीका अद्सेंसे डिलीट करने का

आपने जिस ईमेल से गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाया है आप उस ईमेल आई डी को डिलीट कर दे जब आपका ईमेल आई डी डिलीट हो जाएगी तब ईमेल आई डी से कनेक्ट गूगल के सभी प्रोडक्ट डिलीट हो जायेगें गूगल अद्सेंसे भी गूगल का प्रोडक्ट है जब तक आपके पास ईमेल आई डी है

तब तक आप गूगल अद्सेंसे अकाउंट अक्सेसेस कर सकते है अगर आपका पास वो ईमेल आई डी नहीं है जिससे आपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाया है तब तक गूगल अद्सेंसे अकाउंट उपयोग नहीं कर पायेगें अगर किसी ना किसी वजह से गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिलीट नहीं हो रहा तो आप गूगल अद्सेंसे की पूरी ईमेल आई डी डिलीट कर दे.

डिसएबल गूगल अद्सेंसे डिलीट कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है और अपनी प्रॉब्लम Solve कर सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply