You are currently viewing Datedif Formula क्या है एक्सेल शीट में Datedif Formula से दिनों का अंतर निकाले?

Datedif Formula क्या है एक्सेल शीट में Datedif Formula से दिनों का अंतर निकाले?

दोस्तों बहुत से एक्सेल यूजर किन्ही दो दिनांक के बिच में अंतर निकालना चाहते है जिसके लिए वो एक्सेल शीट में ऐसा फंक्शन खोजते है जो किन्ही दो डेट के बिच में अंतर बता दे की दिन महीने और साल का अंतर क्या है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे एक्सेल यूजर को बतायेगें की Datedif Formula क्या है एक्सेल शीट में Datedif Formula से दिनों का अंतर निकाले और कैसे यूज़ करते है तो आइये फिर जानते है

Datedif Formula क्या है?

दोस्तों जब  एक्सेल शीट में कोई दो डेट है जैसे 07-02-2021 लास्ट डेट और 07-02-2022 आज की डेट आप इन दोनों डेटों में जानना चाहते है की इनमें दिनों का अंतर क्या है महीने का अंतर क्या है और साल का अंतर क्या है तो आप Datedif Formula द्वारा यह जानकारी बड़े ही आसानी से पता कर सकते है

यह एक ऐसा फार्मूला है जो दिन महीने साल के दिनों के अंतर को बता देता है बस इस फार्मूला यूज़ करते समय कुछ कंडीशन अलग-अलग लगानी होती है जैसे दिनों के अंतर जानने के लिए “d” कंडीशन महीनों के अंतर को जानने के लिए “m” कंडीशन और वहीं साल के अंतर को जानने के लिए “y” कंडीशन लगाते है

Datedif Formula Syntax –

दिनों का अंतर जानने के लिए =datedif(Last Date Cell,First Cell Date,”d”)

महीनों का अंतर जानने के लिए =datedif(Last Date Cell,First Cell Date,”m”)

साल का अंतर जानने के लिए =datedif(Last Date Cell,First Cell Date,”y”)

Datedif Formula कैसे यूज़ करे?

सबसे पहले आप एक्सेल शीट के अंदर उस ब्लेंक सेल को सेलेक्ट करे जहां आपको दिन, महीने या साल का अंतर जानना है.

ब्लेंक सेल सेलेक्ट होने के बाद आप datedif  टाइप करे फिर ब्रैकेट( ओपन करे ( ओपन करे करने के बाद Last Date Cell सेलेक्ट करे और फिर ,कॉमा लगाये,कॉमा लगाने के बाद First Cell Date जहां से आप दिनों, साल या महीनों का फर्क जानना है और अब यह तय करे

की आपको दिनों एक अंतर निकालना है, महीनों का अंतर निकालना है या फिर साल का तो आप दिनों के अंदर के लिए “d” महीनों के अंतर के लिए “m” और साल के अंदर के लिए “y” टाइप करे और फिर एंटर दबाये एंटर बटन दबाते है आपके datedif फार्मूला का रिजल्ट निकल आ जायेगा.

दोस्तों Datedif Formula क्या है एक्सेल शीट में Datedif Formula में कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित हमने आपके लिए पूरा कम्पलीट वीडियो तैयार कर दिया है अगर कोई जानकारी आपको ठीक से शब्दों में समझ नहीं आये तो आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply