Contents
दोस्तों कुछ ऐसे यूजर ने Google Pay को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल किया है जिनकों Google Pay के अंदर Offer चेक करना नहीं आता है उनका कहना होता है की Google Pay के द्वारा जब हम किसी को पैसा ट्रांसफर करते है या फिर किसी चीज का बिल भरते है या रिचार्ज करते है तो Google Pay एप्प पर इन कामों को करने के लिए कुछ Offer अपने ग्राहकों को देती है तो हम Google Pay में Offer कैसे चेक करे क्या है तरीका तो आइये फिर जानते है.
सबसे पहले बात करते है Google Pay में Offer क्यों चेक करना चाहिए?
दोस्तों आप जब किसी को पेमेंट ट्रांसफर करते है या फिर किसी चीज का बिल भरते है या रिचार्ज करते है तो Google Pay में इसके लिए कुछ Offer चलते रहते है आप उन Offer को एक्टिव करके Google Pay में कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक या गिफ्ट मिलता है यह तभी मिलेगा जब आप ट्रांसक्शन करने से पहले Offer एक्टिव कर लेते है और फिर ट्रांसक्शन करते है ट्रांसक्शन कम्पलीट होने के बाद आपको एक रिवॉर्ड दिया जायेगा
जो Google Pay के Reward वाले ऑप्शन में जाकर स्टोर हो जायेगा इसके अंदर कोई डिस्काउंट कूपन हो सकता है या फिर कुछ कैशबैक अगर कैशबैक होगा तो यह आपके बैंक Account के अंदर तुरंत ट्रांसफर कर दिया जायेगा और अगर डिस्काउंट कोड या कूपन होगा तो आपको इसको किसी निश्चित दिनांक में यूज़ करना होगा क्योंकि यह उसी तारीख तक वैलिड होता है।
Google Pay में Offer कैसे चेक करे?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay App ओपन करे.
Step 2 – Google Pay App ओपन करने के बाद उसके अंदर पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Step 3 – Google Pay App लॉगिन होने बाद आप App को नीचे स्क्रॉल करे आपको Promotions दिखाई देगा उसके नीचे Offers ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 4 – Offers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Offers आ जायेगें आप अब किसी भी ऑफर को एक्टिव करने के लिए उस पर क्लिक करे और फिर पैसा ट्रांसफर करे और ध्यान रखे ऑफर एक्टिव करने से पहले उसकी टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ ले अगर कोई Offer टर्म्स एंड कंडीशन फॉलो नहीं करता है तो उसका लाभ आपको नहीं मिलेगा.