You are currently viewing डाटा एंट्री क्या है डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है?

डाटा एंट्री क्या है डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है?

कुछ लोग ऐसे होते है जो कंप्यूटर की फील्ड में नये होते है उनको कंप्यूटर की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है उनको डाटा एंट्री के बारे में बिल्कुल भी नॉलेज नहीं होती है की डाटा एंट्री क्या है डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है आखिर डाटा एंट्री कैसे की जाती है और ऐसा कौनसा सॉफ्टवेयर है जिसका सबसे ज्यादा उपयोग डाटा एंट्री करने के लिए तो आइये जानते है?

डाटा एंट्री क्या होती है?

सबसे पहले बात करते है डाटा क्या होता है?

टेक्स्ट या शब्द, इमेज फाइल, वीडियो फाइल, सांग्स फाइल, ऑडियो फाइल इन सभी चीजों को डाटा कहा जाता है अगर आपके पास इनमें से किसी भी चीज का भंडार है उसे हम डाटा कहते है अब यह भंडार किसी भी चीज का हो सकता है टेक्स्ट या शब्द का हो सकता है, ऑडियो या वीडियो का हो सकता है, फाइल्स फोल्डर का हो सकता है, इमेज या पिक्चर का हो सकता है.

अब बात करते है एंट्री किसे कहते है

जब आपको कोई काम दिया जाये टेक्स्ट/शब्दों को किसी कंप्यूटर में फीड करने के लिए, इमेज या पिक्चर को किसी सॉफ्टवेयर में फीड करने के लिए, फाइल्स या फोल्डर को किसी चीज में डालने के लिए तो उसे एंट्री कहते है

डाटा एंट्री का मतलब होता है कंप्यूटर या लैपटॉप में डाटा की एंट्री करना यानि की ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी सॉफ्टवेयर पर टेक्स्ट/शब्दों को या इमेज पिक्चर को या फाइल्स को या वीडियो ऑडियो सांग्स को डालना या कह सकते है फीड करना।

डाटा एंट्री कितने प्रकार की हो सकती है?

टेक्स्ट/शब्द डाटा एंट्री

जब आप किसी ब्लेंक फॉर्म को भरते है टेक्स्ट/शब्द से उसे टेक्स्ट/शब्द डाटा एंट्री कहते है यह फॉर्म ऑनलाइन सर्वे के हो सकते है, हिसाब-किताब से सम्बंधित एक्सेल शीट हो सकती है डेली यूज़ शीट हो सकती है तो यह सब टेक्स्ट या शब्दों से भरी जाती है.

इमेज या पिक्चर डाटा एंट्री

किसी-किसी जगह हम ऑनलाइन या ऑफलाइन सॉफ्टवेयर पर इमेज या पिक्चर सेट करना होता है या टिक मार्क करके फील करना होता है जिसे हम इमेज या पिक्चर डाटा एंट्री कहते है.

फाइल्स फोल्डर डाटा एंट्री

किसी-किसी जगह हमे ऑनलाइन या ऑफलाइन फाइल्स या फोल्डर डालने होते है जिसे हम फाइल्स या फोल्डर डाटा एंट्री कहते है.

ऑडियो वीडियो सांग्स डाटा एंट्री

कुछ ऐसी-ऐसी जगह होती यही है जहां पर हमे ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्वर पर ऑडियो वीडियो सांग्स फीड करना होता है जैसे हम ऑडियो वीडियो सांग्स डाटा एंट्री कहते है.

किस सॉफ्टवेयर पर सबसे ज्यादा डाटा एंट्री का काम किया जाता है?

कंप्यूटर की फील्ड में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला डाटा एंट्री सॉफ्टवेयर है वो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल है एक्सेल के अंदर तमाम प्रकार के डाटा एंट्री के काम किये जाते है जैसे एकाउंटिंग डाटा एंट्री, डेली रिपोर्ट डाटा एंट्री, एजुकेशन सम्बंधित डाटा एंट्री एक्सेल एक ऐसा अनोखा डाटा एंट्री करने वाला सॉफ्टवेयर है जो तमाम जगह उपयोग किया जाता है इस पर छोटे स्तर से लेकर बढे स्तर तक डाटा एंट्री का काम किया जाता है

एक्सेल के अंदर ऐसे-ऐसे फंक्शन फीचर मौजूद है जिनके द्वारा बड़े से बड़े डाटा एंट्री के काम को काफी सरल तरीके से किया जा सकता है.

डाटा एंट्री जॉब?

अगर आप डाटा एंट्री की जॉब करना चाहते है वो भी घर बैठे तो हम आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म Suggest कर रहे है इस प्लेटफार्म पर आपको डाटा एंट्री की जॉब मिल जायेगी घर बैठे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डाटा एंट्री

डाटा एंट्री क्या है डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है

कर सकते है बस आपको इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर जॉब अप्लाई करनी होगी –

👇 Data Enrty Job करने के लिए क्लिक कर

Data Entry Job

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply