ESC KEY KYA HAI KEYBOARD ESC KEY कैसे काम करती है?

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर KEYBOARD में ESC KEY आपको KEYBOARD के लेफ्ट साइड की ओर F1 KEY के बगल में मिल जायेगी।

KEYBOARD ESC KEY का उपयोग हम कंप्यूटर या इंटरनेट पर चलते हुये प्रोग्राम को रोकने के लिए किया करते है जब हमारा इंटरनेट पर कोई पेज लोड हो रहा है या फिर इंटरनेट से कंप्यूटर के अंदर कोई चीज डाउनलोड हो रही है तो इस चीज को रोकने या रद्द करने के लिए हम कंप्यूटर KEYBOARD के अंदर ESC KEY को दबाते है जैसे ही हम इस KEY को दबाते है तो वेब पेज की लोडिंग या वेब पेज से DOWNLOADING रुक जाती है।

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर कोई गेम खेल रहे है तो आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर इस गेम को बंद करना है तो आप KEYBOARD ESC KEY का बटन दबाकर गेम को कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से बंद कर सकते है।

इस KEY को कंप्यूटर KEYBAORD में कुछ जगह SHORTCUT KEY के रूप में भी उपयोग किया जाता है जैसे – CTRL +ESC दबाकर आपके कंप्यूटर का स्टार्ट मेनू खुल जाता है। 

ESC KEY आपको कंप्यूटर लैपटॉप के सभी प्रकार के KEYBAORD में मिल जाएगी यह KEYBAORD के बहुत महत्वपूर्ण KEY है। 

 ध्यान दें – ऐसा नहीं है कि जिस जगह हमने आपको ESC KEY का उपयोग करना बताया है यह केवल उसी जगह  उपयोग की जाती हो इस KEY का उपयोग बहुत सी जगह किया जाता है लेकिन इस बारे में आपको बताना संभव नहीं है लेकिन आप Try कर सकते है और हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप इस वीडियो के द्वारा भी इस KEY के बारे में और अधिक जान सकते है । 

Spread the love

Leave a Comment