Contents
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 6 लेकर के आये है जिसमे कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रशन है उत्तर के साथ जो आपको आपके प्रतियोगिता परीक्षा में आपकी मदद करंगे-
current affairs in hindi
1. कंप्यूटर की प्रथम प्रोग्रामर कौन है ?
(a) John Napier
(b) Rasmus Lerdorf
(c) Tim Berners-Lee
(d) Ada Lovelace
2. WPAN का पूरा नाम क्या है ?
(a) वायरलेस फिजिकल एरिड नेटवर्क
(b) वायरलेस पेरेंटल एरिया नेटवर्क
(c) वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क
(d) इनमे से कोई नहीं
3. ms word में Spelling चेक करने के लिए किस option का उपयोग किया जाता है ?
(a) Format
(b) Spell Check
(c) (a) और (b)
(d) इनमे से कोई नहीं
4. internet पर एक कंप्यूटर की पहचान होती है ?
(a) e-mail पते से
(b) IP पते से
(c) कंप्यूटर के नाम से
(d) उपरोक्त सभी
5. Domain Name एक ————-है ?
(a) URL
(b) web Address
(c) IP Address
(d) Email
6. file को प्रिंट करने की shortcut keys ————-है ?
(a) Ctrl + p
(b) Alt+ p
(c) Ctrl + C
(d) Ctrl + a
7. माइक्रोसॉफ्ट company के निर्माणकर्ता —————है ?
(a) Bill Gates
(b) Paul Allen
(c) Tim Berners-Lee
(d) Charles Babbage
8. 1 Byte कितने Bit की होती है ?
(a) 4 Bit
(b) 6 BIt
(c) 8 BIt
(d) 12 BIt
9. प्रथम digital कंप्यूटर का क्या नाम था ?
(a) Electronic Numerical Internationale and Computer
(b) Electronic Numerical Integrator and Computer
(c) Electronic Numerical Internal and Computer
(d) Enter Numerical Integrator and Computer
10. FTP का पूर्ण Name क्या है ?
(a) Format Transfer Protocol
(b) File Transaction Protocol
(c) File Transfer Protocol
(d) File Transfer primary
उत्तर –
1 (d) Ada Lovelace
2. (c) वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क
3.(b) Spell Check
4 (b) IP पते से
5 (b) web Address
6 (a) Ctrl + p
7 (a) Bill Gates
8 (c) 8 BIt
9 (b) Electronic Numerical Integrator and Computer
10(c) File Transfer Protocol
कंप्यूटर से सम्बन्धी इसी तरह की सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को visit करते रहिये
computer gk questions with answers |
computer gk |
Subscribe on you tube |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।