नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 3 लेकर के आये है जिसमे कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रशन है उत्तर के साथ जो आपको आपके प्रतियोगिता परीक्षा में आपकी मदद करंगे-
computer question in hindi
1. इनमे से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम Command के आधार पर उपयोग किया जाता है :
(a) Windows 98
(b) Ms Dos
(c) Windows XP
(d) Windows 95
उत्तर – (b) Ms Dos
2. excel वर्कबुक ——का संग्रह है-
(a) चार्ट
(b) वर्कशीट
(c) वेब प्रष्ठों
(d) दोनों वर्कशीट चार्ट
उत्तर – (d) दोनों वर्कशीट चार्ट
3. Text को cut करने की shortcut key —- है –
(a) Cntl + X
(b) Cntl + C
(c) Cntl + W
(d) Cntl + v
उत्तर – Cntl + X
4. Social Networking वेबसाइट है –
(a) Amazon
(b) Google
(c) Facebook
(d) इनमे से कोई नहीं है
उत्तर – (c) Facebook
4. Google एक —– है –
(a) Internet है
(b) Website है
(c) Search Engine है
(d) Blog
उत्तर – (c) Search Engine है
5. इनमे से कौनसा एक इन्टरनेटवर्क है ?
(a) मैंन
(b) लेन
(c) वैन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
6. MS Office में Default Print mode क्या है ?
(a) Portrait
(b) web Layout
(c) Landscape
(d) Full Screen
उत्तर – (a) Portrait
7. SSL का पूरा नाम —-क्या है ?
(a) Secure Super Layer
(b) Secure Sockets Layer
(c) Super Sockets Layer
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b) Secure Sockets Layer
8. कंप्यूटर में Vacume Tube की Generation में उपयोग किया गया था ?
(a) First Generation में
(b) Second Generation में
(c) First और Second Generation में
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (a) First Generation में
9. एनालोग और डिजिटल कंप्यूटर को किस कंप्यूटर में मिश्रण किया गया था ?
(a) Super computer में
(b) Hybrid कंप्यूटर में
(c) Super & Hybrid दोनों कंप्यूटर में
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b) Hybrid कंप्यूटर में
10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ——–है ?
(a) Browser
(b) Antivirus
(c) Application Software Group
(d) Operating System
उत्तर – (c) Application Software Group
कंप्यूटर से सम्बन्धी इसी तरह की सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को visit करते रहिये
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 5 |
computer question in hindi |
Subscribe on you tube |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।