You are currently viewing Cryptocurrency के फायदे नुकसान क्या-क्या है जाने ?

Cryptocurrency के फायदे नुकसान क्या-क्या है जाने ?

  • Post category:Money
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
  • Post author:
  • Post published:May 17, 2022

हर कोई व्यक्ति जब किसी भी व्यापर में अपना पैसा इन्वेस्ट करता है तो उस व्यापर में होने वाले फायदे और नुकसान को पहले देखता है ठीक उसी प्रकार Cryptocurrency का हाल है कुछ लोग Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते है लेकिन उनको Cryptocurrency के फायदे नुकसान के बारे में पता नहीं होते है तो उन्हीं लोगों को हम बतायेगें की Cryptocurrency के फायदे नुकसान क्या-क्या है आइये फिर जानते है?

Cryptocurrency के फायदे?

  • Cryptocurrency एक डिजिटल पैसा है जिसका गिरना, खोना, चोरी हो जाना ऐसी एक्टिविटी से दूर है.
  • Cryptocurrency Decentralize है जिस पर सरकार का पूरा नियंत्रण नहीं है जिस तरह सरकार कभी भी रुपये की मान्यता ख़त्म कर देती है लेकिन Cryptocurrency में ऐसा नहीं है अगर एक देश की सरकार Cryptocurrency को मान्यता नहीं देती है तो आप किसी अन्य देश में Cryptocurrency चला सकते है.
  • Cryptocurrency से आप अब सामान और सर्विस भी खरीद सकते है कुछ कम्पनी है जो Cryptocurrency में अपने सामान और सर्विस को बेचती है आप उनसे Cryptocurrency के बदले कोई भी चीज खरीद सकते हो.
  • Cryptocurrency में इन्वेस्टर के साथ धोखा-धड़ी नहीं हो सकती है क्योंकि Cryptocurrency का पूरा काम ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसमें एक सिस्टम पर गड़बड़ी होती है तो सभी सिस्टम में यह गड़बड़ी पायी जाती है इसलिए Cryptocurrency फ्रॉड होना ना के बराबर है.
Cryptocurrency के फायदे
  • Cryptocurrency में ज्यादा से ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करके Cryptocurrency को होल्ड करके वॉलेट में रखा जा सकता है और सही समय आने पर और ऊचें दाम होने पर उस Cryptocurrency को बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
  • अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है और आप नहीं चाहते है जो में पैसा भेज रहा हूँ वो किसी को पता चले तो आप उस पैसे की Cryptocurrency खरीदकर उसे Cryptocurrency पैसे के रूप में भेज सकते है।
  • Cryptocurrency में कोई भी Person इन्वेस्ट कर सकता है चाहे वो गरीब हो या अमीर इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट Apps है जिनपर अकाउंट बनाकर मात्र 100 रूपये Cryptocurrency को खरीद सकते हो और इन्वेस्ट भी कर सकते हो और ट्रेडिंग भी कर सकते हो.
  • कुछ-कुछ देशों में Cryptocurrency पूरी तरह से लीगल है इन देशों में आप Cryptocurrency को एक वॉलेट पेमेंट का की तरह यूज़ कर सकते है जिस तरह आप PhonePe Google Pay वॉलेट यूज़ करते है.
  • Cryptocurrency का ट्रांसक्शन काफी सरल है जब हमें किसी एक देश से किसी अन्य देशों में पैसा भेजना होता है तो हमें काफी समय लगता है लेकिन Cryptocurrency में ऐसा नहीं है आप Cryptocurrency को एक देश से दूसरे देश में आसानी से भेज सकते है यहां पर Swift Code का झंझट नहीं है.
  • Cryptocurrency की वजह से काफी रोजगार भी बढ़ा है अब बड़ी-बड़ी कंपनी Industry Cryptocurrency में काम करने वाले कर्मचारियों को जॉब ऑफर कर रही है और इस जॉब में कंपनी काफी अच्छे पैकेज भी दे रही है.
  • Cryptocurrency को कभी-भी किसी भी देश में खरीद और बेच सकते हो इसकी कोई समय सीमा नहीं है.
  • Cryptocurrency इंटरनेट पर हजारों प्रकार की मौजूद है आपको जो पसंद आये उस Cryptocurrency को आप खरीद सकते है और उसमें इन्वेस्ट कर सकते है.

Cryptocurrency के नुकसान

  • Cryptocurrency पूरी तरह से लीगल नहीं है अगर आपके साथ Cryptocurrency में धोखाधड़ी होती है तो कानून आपकी मदत नहीं कर सकता है.
  • Cryptocurrency पर किसी भी देश की सरकार या सरकारी संस्था का नियंत्रण नहीं होता है यह जब चाहे यह बंद हो सकती है आप इसके लिए सरकार या सरकारी संस्था को जिम्मेदार नहीं ठेरा सकते है.
  • क्रिप्टो इन्वेस्टर जब प्रॉफिट कमाने के लिए Cryptocurrency खरीदता है तो यह निश्चित नहीं है की वो Cryptocurrency में प्रॉफिट कमा सकता उसे Loss भी हो सकता है.
  • Cryptocurrency का दाम हर समय परिवर्तन होता रहता है जब चाहे दाम बढ़ जाता है और जब चाहे दाम घट जाता है इसका मूल्य स्थर नहीं होता है.
  • अगर आपने Cryptocurrency का ट्रांसक्शन किया और वो गलत क्रिप्टो वॉलेट अकाउंट में चला गया तो आप उस ट्रांसक्शन को बापस नहीं ला सकते है और ना ही इसमें आपकी कोई हेल्प कर सकता है.
  • Cryptocurrency बड़े-बड़े इन्वेस्टर की हाथों की कटपुतली है अगर कोई बड़ा इन्वेस्टर किसी भी Cryptocurrency में पैसा लगाता है या लगाने की बात करता है तो उस Cryptocurrency का मूल्य एक दम ऊचां चला जाता है और वहीं इन्वेस्टर उस Cryptocurrency में पैसा लगाने वाली अपनी बात से मुकर जाता है तो उस Cryptocurrency का मूल्य एक दम निचा चला जाता है उदहारण – Elon Musk के एक ट्वीट से Cryptocurrency के मूल्य काफी Up and Down होते है.
  • Cryptocurrency कोई बंद ऑफिस या कोई सरकारी आइडेंटिटी नहीं होती है यह जब चाहे गुम हो सकती है इसका कोई पता-ठिकाना नहीं है.
Cryptocurrency के नुकसान
  • Cryptocurrency प्राइवेट कंपनी के हाथों में होती है वो प्राइवेट कंपनी कभी-भी अपनी कंपनी को बंद कर सकती है और जिसकी वजह से आपका क्रिप्टो वॉलेट डूब सकता है यह कंपनी कभी भी आपके देश को छोड़कर जा सकती है.
  • Cryptocurrency की वजह से क्राइम में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है कुछ लोग क्राइम करने के लिए किसी भी देश की करेंसी ना मांगते हुए Cryptocurrency मांगते है जिसकी वजह से उस देश की पुलिस उन तक नहीं पहुंचपाती है और साथ ही साथ कालाबाजारी भी देखने को मिली है इसकी वजह से.
  • Cryptocurrency को हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट में स्टोर करके रख सकते है और उसे केवल वहीँ देख सकते है लेकिन इसे हम स्पर्श नहीं कर सकते है जिस तरह हम पैसे/रुपये को कर सकते है .
  • Cryptocurrency में इन्वेस्ट हर कोई नहीं कर सकता है इसके लिए कंप्यूटर इंटरनेट जैसी टेक्निकल चीजों को जानकारी होना बहुत जरुरी है.
  • Cryptocurrency मार्किट में हजारों प्रकार की है Cryptocurrency को कोई भी व्यक्ति बना सकता है उसे इसकी पूरी आजादी है अब क्रिप्टो इन्वेस्टर किस Cryptocurrency में विश्वास करे किसमें नहीं यह देख पाना आसान नहीं है.
  • Cryptocurrency में किसी भी देश की सरकार मनचाहा टैक्स लगा सकती है जिससे क्रिप्टो इन्वेस्टर का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
  • लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में अपने जीवनभर की कमाई Cryptocurrency में लगा देते है जो एक बहुत बड़ा जोखिम होता है अगर Cryptocurrency की वैल्यू एक दम गिर जाती है तो इसके वजह से ऐसे लोग सड़क पर आ जाते है Cryptocurrency से उनका पूरा जीवन ख़राब हो जाता है.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply