कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है सरकारी और प्रायवेट जॉब में?

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर का कोई कोर्स कर रहे है और आपके मन में सवाल चल रहा है की अगर मैं कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करता हूँ तो मुझे कितनी सैलरी तक मिल सकती है चाहे प्राइवेट सेक्टर हो चाहे सरकारी विभाग इन दोनों ही जगह पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को कितनी सैलरी मिल सकती है तो हम आपको बतायेगें की कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है सरकारी और प्रायवेट जॉब में तो फिर आइये जानते है ?

दोस्तों यहां पर में पहली बात एक क्लियर कर दूँ हर प्लेस पर कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी अलग-अलग होती है जैसे आप दिल्ली जैसी सिटी में रहते है तो वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी अलग होती है, आप मुबंई में रहते है तो वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी अलग होती है, आप राजस्थान या मध्यप्रदेश जैसे स्टेट की सिटी में रहते है तो वहां पर भी कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी अलग होती है और वही ग्रामीण में अलग सैलरी होती 

तो दोस्तों मैं ग्वालियर में रहता हूँ और मैंने मध्यप्रदेश की दो जगह पर काम किया है पहला ग्वालियर और दूसरा मुरैना दोस्तों इन दोनों ही जगह पर मुझे कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में अलग-अलग सैलरी मिली थी जिसका अमाउंट काफी अलग-अलग था।

प्राइवेट सेक्टर कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब सैलरी

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बता दिया है की मैंने ग्वालियर में प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तो प्राइवेट सेक्टर जॉब में मुझे एक कंपनी 12,000/-रुपये सैलरी देती है लेकिन मेरा काम देखकर कंपनी ने मेरी सैलरी 15,000/- रूपये कर दी इस कंपनी में मैं डाटा एंट्री, कंटेंट ड्राफ्टिंग, टाइपिंग, बेसिक कंप्यूटर सम्बंधित काम, छोटी-मोटी ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे काम करता था दोस्तों जैसे मैंने आपको बता दिया की किसी भी सिटी और कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी प्राइवेट जॉब में फिक्स नहीं होती है जो हमने आपको ग्वालियर के प्राइवेट सेक्टर जॉब की सैलरी बताई है यह हमने अनुभव के आधार पर बताई है जिससे आप प्राइवेट सेक्टर जॉब वर्क का अनुमान लगा सके सैलरी का .

सरकारी जॉब कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी

 दोस्तों मैंने कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब ग्वालियर और मुरैना इन दोनों जगह पर की थी लेकिन में आपको बता दूँ इन दोनों जगह पर मुझे केवल कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब पर अस्थायी तौर रखा गया था और इन दोनों ही जगह मुझे अलग-अलग सैलरी मिलती थी जब मैंने कंप्यूटर में गोरखी स्कूल जॉब की तो मुझे 2013 में 4000/- हजार रूपये मात्र देते थे और मुझे इस स्कुल में केवल अस्थायी जॉब के तौर पर रखा था जब मैं यहाँ जॉब की तो मुझे यहां पर टाइपिंग का काम करना होता था, इंटरनेट पर स्टूडेंट मैपिंग करनी होती थी, कुछ साइट्स पर काम करना होता था 

जब दोस्तों मैंने मुरैना में 2019 में एक ग्राम पंचयात में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब की तो मुझे वहां पर 10,000/- सैलरी पर रखा था लेकिन इस जगह मैंने कुछ ही समय काम किया था 

तो दोस्तों यह मेरा आपके साथ एक अनुभव है आप अनुमान लगाकर यह तय कर सकते है की आप जब कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में कितनी सैलरी पा सकते है प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर जॉब में। 

Spread the love

1 thought on “कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है सरकारी और प्रायवेट जॉब में?”

Leave a Comment