दोस्तों यदि आप कंपनी या किसी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर जॉब करते है तो आपको को इंटरनेट पर काम करते समय ध्यान रखनी चाहिए इन बातों को ?
सेव पासवर्ड
जब कंप्यूटर ऑपरेटर किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते है तो काम करते समय अगर वो किसी वेबसाइट के अकाउंट में लॉगिन हो रहे है तो उनको कभी भी वेबसाइट लैपटॉप के अंदर पासवर्ड को सेव करके नहीं चलना है क्योंक बहुत से ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर होते है जो समय-समय पर किसी वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए यूजर आई डी और पासवर्ड डालते है अगर आप गलती से ऐसा किया है तो आपको तुरंत यूजर आई डी और पासवर्ड हटा देना चाहिए वर्ना आपके अकाउंट को और भी लोग एक्सेस कर सकते है जिससे आप प्रॉब्लम में आ सकते है क्योंकि जब आप किसी जगह जॉब करते है तो उस कंप्यूटर लैपटॉप को और भी लोग किसी ना किसी वजह से यूज़ कर लेते है।
बुकमार्क
दोस्तों क्या होता है की हर जगह कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में हमें काफी वेबसाइट पर काम करना होता है इसलिए कंपनी या विभाग से सम्बंधित कुछ ऐसी इम्पोर्टेन्ट वेबसाइट होती है जो हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में रोज ओपन होती है तो आप इन वेबसाइट को यूआरएल या डोमन नेम डालकर बार-बार ओपन करते है तो इन साइट्स का आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र में एक बुकमार्क बना ले जिससे आपको बार-बार साइट्स को ओपन करने के लिए यूआरएल या डोमन नेम डालने की जरुरत नहीं पड़े और इस वजह से आप इंटरनेट पर काम करने में और तेजी ला पायेगें।
ऑटोफिल
गूगल क्रोम में ऑटोफिल का एक फीचर होता है जहां आप अपनी जानकारी को डालकर किसी भी वेबसाइट में एक क्लिक में कोई भी फॉर्म ऑटोफिल कर सकते है दोस्तों कुछ ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर होते है जो इंटरनेट पर केवल फॉर्म भरने का काम करते है तो उन कंप्यूटर ऑपरेटर को अपने ब्राउज़र के अंदर ऑटोफिल फीचर यूज़ करना है जहां उनको ऐसी डिटेल्स भरनी है जो डिटेल्स वो बार-बार भरते है तो ऐसी स्थति में ऑटोफिल फंक्शन यूज़ करे और एक क्लिक में इंटरनेट पर कोई भी फॉर्म भरे.
अपडेट गूगल क्रोम
हर कंप्यूटर ऑपरेटर की यह जिम्मेदारी होती है की वो अपने कंपनी या विभाग के डाटा कंप्यूटर लैपटॉप में सुरक्षित रखे तो सुरक्षा में आपको अपने इंटरनेट ब्राउज़र को अपडेट करना है दोस्तों कुछ हैकर स्पैमर ऐसे होते है जो इंटरनेट ब्राउज़र में कुछ ना कुछ वायरस मैलवेयर छोड़ते रहते है जिसकी वजह से इंटरनेट ब्राउज़र कंपनी अपने इंटरनेट ब्राउज़र में कुछ ना कुछ अपडेट करते रहते है और बग निकालती रहती तो आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप को वायरस मैलवेयर से बचाने के लिए समय-समय पर अपने इंटरनेट ब्राउज़र को अपडेट करते चलते रहना है जिससे कंप्यूटर लैपटॉप वायरस, मैलवेयर चीजों से सुरक्षित रहे.
डौन्लोडिंग –
दोस्तों हर कंप्यूटर ऑपरेटर को कभी भी अनजान लिंक वाली वेबसाइट से किसी भी चीज को डाउनलोड नहीं करना है दोस्तों कुछ ऐसी फेक वेबसाइट होती है जो वायरस मैलवेयर वाले लिंक बनाती है और यूजर इन वेबसाइट से कोई भी चीज डाउनलोड करता है तो उनके कंप्यूटर लैपटॉप में वायरस मैलवेयर जैसी चीजे डाउनलोड हो जाती है जिसकी वजह से कंप्यूटर में वायरस मैलवेयर आ जाता है जिससे और इस वजह से कंपनी या विभाग का डाटा सुरक्षित नहीं रहता।
तो दोस्तों यह थी हर कंप्यूटर ऑपरेटर को इंटरनेट पर काम करते समय ध्यान रखी जाने वाली बातें अगर आप भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते हो या करने वाले हो तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखे और सिक्योर तरीके से इंटरनेट पर काम करे और अपने इंटरनेट सम्बंधित कामों में और भी तेजी लाये।