Computer में Ram कैसे Check करे क्या है तरीका Ram Check करने का?

दोस्तों आपको कभी ना कभी किसी वजह से Computer में Ram Check करने का जरूरत पड़ी होगी लेकिन आपको Computer में Ram Check करना नहीं आता है तो हम आपको आसान तरीके से Computer में Ram कैसे Check करना बतायेगें।

🙂 सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के कण्ट्रोल पैनल  फंक्शन पर क्लिक करे। 

🙂 सिस्टम में कण्ट्रोल पैनल ओपन होने के बाद आपको वहां पर System Icon दिखाई देगा आपको System Icon पर क्लिक कर देना है। 

🙂 System Icon पर क्लिक करने के बाद आपकी सामने काफी इनफार्मेशन डिस्प्ले हो जाएगी।

🙂 आपको इन्ही इनफार्मेशन में Installed (memory) Ram  दिखाई देगी जो भी नंबर Installed (memory) Ram के सामने जो भी नंबर डला होगा तो आप आपके सिस्टम की Ram होगी जैसे 2 Gb (1 .8  Gb Usable)  , 4 Gb (3 .8  Gb Usable) .

अगर आप ठीक से नहीं समझे हो की सिस्टम में Ram कैसे Check करते है तो कोई बात नहीं हमने सिस्टम में Ram Check करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते है सिस्टम की Ram पता करने के लिए.

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

Spread the love

Leave a Comment