You are currently viewing Computer | Laptop में Image कब और क्यों नहीं खुलती है?

Computer | Laptop में Image कब और क्यों नहीं खुलती है?

दोस्तों क्या होता है कि किसी कारण हम अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows 10 License Update को बंद कर देते है और Windows 10 License Update बंद करने के बाद कुछ ऐसे-ऐसे फीचर फंक्शन जो Windows 10 के License Update से सम्बंधित होते है वो पूरी तरह से Disable हो जाते है उन्ही फीचर फंक्शन में से एक इमेज फंक्शन भी होता है जो Windows 10 License Update को बंद करने के बाद काम नहीं करता है और इस वजह से हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप के Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में इमेज Open नहीं होती है

अब इस समस्या को कैसे दूर किया जाये तो इसके लिए हमने एक विडियो तैयार किया है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट देखे हमने इस विडियो में आसान तरीके से Windows 10 में Image Error को कैसे दूर किया जाता है यह बताया है बस आप केवल नीचे दिये गये विडियो को ध्यान से देखे।

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

ध्यान दें – दोस्तों बहुत से कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की Windows 10 License Update  बंद इसलिए कर देते है क्योंकि Windows Automatically  Update  होने लगती है  जिसकी वजह से कंप्यूटर/लैपटॉप कभी भी Update होने लगता है और इस वजह से कंप्यूटर/लैपटॉप पर काम करते समय कंप्यूटर/लैपटॉप बहुत ज्यादा हैंग होने लगता है जिसकी वजह से यूजर को अपने काम उसी वक्त कंप्यूटर/लैपटॉप पर रोकने पड़ते है।

Windows Update को बंद करने के बाद Hang समस्या
Windows क्या है ? [Windows In Hindi]
wikipedia.org
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply