Computer के उद्देशयों को दो भागों में विभाजित किया गया है
- सामान्य उद्देशीय Computer
- विशिष्ट उद्देशीय Computer
सामान्य उद्देशीय Computer
सामान्य उद्देशीय Computer में अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है सामान्य उद्देशीय Computer के माध्यम से ही कंप्यूटर पर कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य कार्य किये जाते है जैसे-लैटर टाइप करना, Accounting का कार्य करना, कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाना इन्ही सभी कार्यों को सामान्य उद्देशीय Computer के माध्यम किया जाता है सामान्य उद्देशीय Computer में वही कंप्यूटर हार्डवेयर के पार्ट को जोड़ा जाता है जिसमे केवल कंप्यूटर पर सामान्य कार्य किये जायें.
सामान्य उद्देशीय Computer का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है?
सामान्य उद्देशीय Computer का उपयोग केवल सामान्य जगह पर ही किया जाता है जैसे-शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग, बैंक के क्षेत्र में उपयोग, सरकारी कार्य के क्षेत्र में उपयोग, मनोरंजन के क्षेत्र में उपयोग,
सामान्य उद्देशीय Computer केवल सामान्य कार्य के साथ-साथ सामान्य व्यक्ति के लिए होता है कोई भी सामान्य व्यक्ति इस कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है और साथ ही साथ वो कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य कार्य कंप्यूटर में कर सकता है.
सामान्य उद्देशीय Computer के हार्डवेयर पार्ट भी सामान्य होते है इसमें किसी भी प्रकार के अलग से बड़े Device या पार्ट नहीं लगा सकते है.
विशिष्ट उद्देशीय Computer का उपयोग
विशिष्ट उद्देशीय Computer का उपयोग हमेशा विशिष्ट जगह या बड़ी जगह पर किया जाता है
विशिष्ट उद्देशीय Computer का निर्माण हमेशा विशिष्ट कार्य के करने के लिए किया जाता है इनके माइक्रो प्रोसेसर की क्षमता कार्य के अनुरूप होती है.
विशिष्ट उद्देशीय Computer का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है?
विशिष्ट उद्देशीय Computer का उपयोग विशिष्ट जगह पर किया जाता है जैसे-मोसम विभाग में उपयोग, अन्तरिक्ष में उपयोग, वैज्ञानिक क्षेत्र में उपयोग,
विशिष्ट उद्देशीय Computer सबसे महंगे कंप्यूटर होते है इस कंप्यूटर को कोई भी सामान्य व्यक्ति नहीं चला सकता है ना ही विशिष्ट उद्देशीय Computer को कोई सामान्य व्यक्ति खरीद सकता है.
ध्यान दें – Computer के उद्देश्य क्या है और इससे सम्बंधित एक हमने वीडियो भी तैयार किया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप Computer के उद्देश्य को और अच्छी तरीके से जान सकते है।