नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों आपसे कभी ना कभी कंप्यूटर सम्बंधित विषय के एग्जाम पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा गया होगा की Computer के अंश घटक क्या है [ Computer Components In Hindi ] ? तो दोस्तों आज हम आपको Computer के अंश घटक के बारे में बतायेगें।
दोस्तों जिस तरह व्यक्ति बिना अपने हाथ के काम नहीं कर सकता बिना पैर के चल नहीं सकता है ठीक उसी प्रकार बिना Components के कंप्यूटर काम नहीं कर सकता है और ना ही वो चल सकता है कंप्यूटर को चलाने के लिए कंप्यूटर Componants को होना बहुत जरुरी है अगर कंप्यूटर का कोई भी Component ठीक से काम नहीं करता है तो कंप्यूटर के अंदर कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी कहने का मतलब है कंप्यूटर को कम्पलीट बनाने के लिए उसके पुरे Componants कंप्यूटर के अंदर अनिवार्यरूप से होना चाहिये।
C.P.U.
C.P.U का पूरा नाम Central Processing Unit है यह कंप्यूटर का मुख्य भाग होता है क्योंकि इसके अंदर ही कंप्यूटर से सम्बंधित क्रिया-प्रकिया की गतिविधि चलती रहती है इसके अंदर ही कंप्यूटर के पुरे Components जुड़े रहते है यह कंप्यूटर का दिमाग है इसके के अंदर कंप्यूटर की इनपुट , आउटपुट, रेम, रोम, हार्डडिस्क , जैसी चीजों को जोड़ता जाता है और साथ ही साथ इसके अंदर ही माइक्रोप्रोसेसर, कूलिंग फैन, पावर सप्लाई जैसी चीजे होती है ,
हम कह सकते है कि C.P.U. [Central Processing Uni] कंप्यूटर Components का एक केंद्र है जहां से कंप्यूटर की पूरी एक्टिविटी की जाती है अगर C.P.U. में कोई भी प्रॉब्लम होती है तो इसकी वजह से पूरा कंप्यूटर प्रभावित होता है।
C.P.U. [Central Processing Uni] तीन भाग होते है
- ALU [AIRTHMETIC LOGIC UNIT] – यह कंप्यूटर में लॉजिक कंडीशन में काम करती है जैसे कंप्यूटर के अंदर कोई कैलकुलेशन करना , सही गलत की कंडीशन लगाना।
- MEMORY UNIT – यह कंप्यूटर में डाटा को स्थाई और अस्थाई दोनों रूप में रखती है।
- CONTORL UNIT – यह कंप्यूटर के अंदर होने वाली क्रिया-प्रक्रिया को कण्ट्रोल करता है.
INPUT
इनपुट का मतलब कंप्यूटर के अंदर के डाटा टाइप करना कंप्यूटर के अंदर कुछ ऐसी-ऐसी डिवाइस होती है जिनके द्वारा कंप्यूटर में टाइप जाता है डाटा इनपुट किया जाता है जैसे – कीवर्ड , माउस , टच स्क्रीन , स्कैनर, बार कोड रीडर आदि.
OUTPUT
OUTPUT के मतलब कंप्यूटर के अंदर रिजल्ट देखना जब यूजर कंप्यूटर के अंदर कोई एक्टिविटी करता है कुछ टाइप करता है कोई रिजल्ट देखना चाहते है यह सब आउटपुट के द्वारा ही होता है कंप्यूटर के अंदर आउटपुट कंप्यूटर में होने वाली गतिविधियों को अपने यूजर को दिखाता है आउटपुट डिवाइस जैसे – मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्रोजेक्टर।
Memory
- Cache Memory क्या है ? Cache Memory के लाभ और हानि क्या है
- Rom क्या है ? Rom के प्रकार क्या है जानिये Rom के बारे में हिंदी में ?
- Ram क्या है ? Ram के प्रकार क्या है जानिये Ram के बारे में हिंदी में ?
आशा करते है कि Computer के अंश घटक क्या है [ Computer Component In Hindi ] और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.
- Computer की हानि और नुकसान क्या है [Disadvantage of Computer In Hindi] ?
- Computer का महत्व क्या है [Importance Of Computer Hindi] ?
- Computer Definition In Hindi – Computer की परिभाषा क्या है ?
- Computer मैं होने वाली क्रिया क्या कहलाती है एग्जाम में पूछे जाने वाला प्रश्न
- इंटरनेट के कार्य क्या हैं [ What are the Work of Internet In Hindi ] ?
- www.tutorialspoint.com
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।