आज के इस Technology के युग में बहुत सी Technical चीजो का निर्माण हुआ है कुछ Technical चीजे मनुष्य के द्वारा अपने कार्य लिए उपयोग में लायी जा रही है तो कुछ मनुष्य इसका दुरूपयोग कर रहे है उनमे से एक नाम Hackers आज हम आपको Hackers से बचने के लिए कुछ बातें बतायेंगे जो आप हमेशा ध्यान में रखे-
“Computer या Laptop को हैकर और हैकिंग से कैसे सुरक्षित रखे इसके लिये आपके यह बातें को ध्यान में रखना होगा”
- आप किसी अनजान Website के Link पर कभी भी Click ना करें यदि आप Link पर Click करते हो वह link आपको किसी ऐसे Websites पर लाकर छोड़ देगी जो आपको आकर्षित करेगी जिसमें आपका E-Mail Id & Password पूछा जायेगा और E-Mail Id & Password डालने के बाद आपको किसी अन्य Website पर लाकर छोड़ दिया जायेगा और आपको E-Mail Id & Password उसके Link के द्वारा उसकी File में Save हो जायेगा.
- Computer को Hacking से सुरक्षित रखे इसके लिए आप हमेशा उन Website को Open करें जिसका “URL” HTTPS या WWW. से शुरु हो यदि उसका “URL” HTTPS या WWW. से शुरु नहीं होता किसी अन्य से शुरु होता है तो वह Hackers की Websites हो सकती है अगर वेबसाइट या ब्लॉग का डोमन नाम किसी डिजिट Words से शुरू होता है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग ध्यान से Use करे .
- Computer को Hacking से सुरक्षित रखे इसके लिए आप कभी भी Adult Content वाली Website को ज्यादा Open ना करें क्योंकि Hackers ज्यादातर Adult Content वाली Website पर ज्यादा Link डालते है 75% Adult Content वाली Website के द्वारा Computer Hack होने की सम्भावना होती है.
- आप हमेशां अपने Computer में Paid & Popular Antivirus का उपयोग करें जिसका Result अच्छा हो.
- आप हमेशा अपने Computer में Windows Firewall Option को हमेशा On रखें, Windows Firewall Option आपको कंप्यूटर के Control Panel में मिल जायेगा.
- आप Social Networking पर आयी अनजानी Comment & आकर्षित Link पर कभी भी Click ना करें.
- अपने Gmail , Facebook & Other सोशल वेबसाइट जिसपर आप Work & Enjoy के लिए उपयोग करते हो उसे हमेशा Logout करके रखे उसका Password अपने Browser में कभी भी Save न करें.
- आप अपने कंप्यूटर में Internet Browser के Latest Version को हमेशा उपयोग करें और साथ ही साथ Internet Browser को Update करें.