C Drive क्या है इसके अंदर हम Personal Files Folder क्यों नहीं रखते?

कंप्यूटर लैपटॉप में C Drive हार्डडिस्क की एक ऐसी ड्राइव होती है जिसके अंदर यूजर अपनी फाइल्स और फोल्डर नहीं रखता है क्योंकि इसके अंदर By Default कंप्यूटर लैपटॉप की प्रोग्राम फाइल्स और फोल्डर होते है इस ड्राइव के अंदर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्ट की सम्पूर्ण फाइल्स होती है और जब भी यूजर लैपटॉप कंप्यूटर के अंदर कोई ही प्रोग्राम इनस्टॉल करेगा तो प्रोग्राम की सभी फाइल्स और फोल्डर इसके अंदर स्टोर होगें ,

C Drive के अंदर अगर यूजर कोई ही फाइल्स या फोल्डर गलती से डिलीट कर देता है तो इसका असर पुरे सिस्टम पर पड़ता है और जब कंप्यूटर लैपटॉप को Format या Reset करते है तो सिस्टम की C Drive ही फॉर्मेट होती है और Format होने के बाद सिस्टम का पूरा डाटा यानी फाइल्स और फोल्डर पूरी तरह से डिलीट हो जाती है

और इन्ही वजह से C Drive के अंदर कोई भी Personal फाइल फोल्डर स्टोर करके नहीं रखी जाती है अगर ऐसा करते है तो सिस्टम Format या Reset होने के बाद हमारी Personal Files Folder हमेशा की लिए डिलीट हो जायेगी Personal Files Folder जैसे – Document Files , Document Folder, Songs, Image, Video आदि। 

 

Spread the love

Leave a Comment