बिना पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे पाये कैसे मिलेगी?

कुछ लोग क्रिप्टोकोर्रेंसी में पैसा नहीं लगाना चाहते है वो चाहते की हम बिना एक भी पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी मिल जाये तो ऐसा संभव तो किस तरह ऐसा हो सकता है तो हम आपको बतायेगें की बिना पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे पाये आइये फिर जानते है?

हां यह सच है की बिना पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी मिल सकती है बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने एक भी पैसा क्रिप्टोकोर्रेंसी खर्च नहीं किया है फिर भी उनके पैसा बड़ी तादाद में क्रिप्टोकोर्रेंसी होती है जिनको हम Miners बोलते है इन Miners काम होता है क्रिप्टोकोर्रेंसी की Mining करके क्रिप्टोकोर्रेंसी में हो रहे ट्रांसक्शन को वेरीफाई करना जब Miners क्रिप्टोकोर्रेंसी की माइनिंग करते है तो इसके बदले में यह कुछ चार्ज/फ़ीस लेते है यह चार्ज किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी का एक छोटा पार्ट हो सकता है

अगर कोई Miners बिटकॉइन की Mining करता है ट्रांसक्शन वेरीफाई करता है तो उसे बिटकॉइन की Mining करने के कुछ Satoshi कॉइन मिलते है जो एक बिटकॉइन का छोटा पार्ट होता है

अगर आपको भी बिना पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी पाना है तो आपको Miners बनना पड़ेगा और क्रिप्टोकोर्रेंसी को Mining करनी पड़ेगी क्रिप्टोकोर्रेंसी की Mining करने के लिए आपको कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर चलाना आना चाहिए

किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी की Mining करना आसान काम नहीं है क्योंकि इसके अंदर आपको काफी हाई लेवल के कंप्यूटर चाहिए होता है काफी मात्रा में बिजली खर्च होती है और कुछ-कुछ देशों में क्रिप्टोकोर्रेंसी की Mining करने के लिए उस देश की सरकार की भी अनुमति लेनी होती है क्योंकि क्रिप्टोकोर्रेंसी से सम्बंधित हर प्रकार की एक्टिविटी किसी-किसी देश में लीगल नहीं है .

Spread the love

1 thought on “बिना पैसा खर्च किये क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे पाये कैसे मिलेगी?”

Leave a Comment