Contents
दोस्तों जब हम ASTRA THEME कस्टमाइज करते है तो ASTRA THEME को कस्टमाइज करने में हम उसके अंदर बैकग्राउंड कलर और टेक्स्ट कलर भी कस्टमाइज करना चाहते है लेकिन हमको ASTRA THEME के अंदर बैकग्राउंड कलर और टेक्स्ट कलर का फंक्शन पता नहीं होता है तो कैसे करे तो हम आपको बतायेगें की ASTRA THEME BACKGROUND & TEXT COLOR CHANGE कैसे करे आइये जानते है
सबसे पहले बात करते है THEME में BACKGROUND & TEXT COLOR CHANGE क्यों करे?
इंटरनेट पर हर वेबसाइट अपने थीम के कलर की वजह से ज्यादा आकर्षित करने वाली लगती है हर वेबसाइट में अपने-अपने बैकग्राउंड और टेक्स्ट कलर होते है जो साइट को आकर्षित करने वाले बनाते है अगर साइट के अंदर साइट के हिसाब से टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर नहीं डले होगें तब तक वेबसाइट ठीक नहीं लगेगी कुछ लोगों की साइट में ऐसे कलर होते है जिसकी वजह से साइट में डला कंटेंट ठीक से नहीं है जैसे थीम का कलर ग्रे कर दिया और टेक्स्ट कलर सफ़ेद कर दिया जिसकी वजह से साइट में लिखा कंटेंट ठीक से नहीं दीखता है और ना ही पढ़ने में आता है.
अब बात करते है BACKGROUND & TEXT COLOR CHANGE
- सबसे पहले आप अपनी साइट के वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर Theme ऑप्शन पर क्लिक करे Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Customize बटन आएगा आप उस पर क्लिक करे.
- Customize बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Theme कस्टमाइज के ऑप्शन आ जायेगा लेफ्ट साइड में Global ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे ।
- Global ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ और ऑप्शन खुलकर आपके सामने आयेगें जहां आपको Colors ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Colors ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको काफी कलर के ऑप्शन दिखाई देगें जैसे – Theme Color,Text Color, Link Color, Link Hover Color, Site Background Color, Heading Color, Content Background Color आप अपने हिसाब इन सभी ऑप्शन का यूज़ कर सकते हो.
THEME में BACKGROUND & TEXT COLOR CHANGE कैसे करते है इससे सम्बंधित हमने नीचे एक वीडियो लिंक दे दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर साइट के कलर को कस्टमाइज करना सीख सकते है