बिना गूगल अद्सेंसे के ब्लॉग से पैसा कैसे कमाये ?

दोस्तों यदि आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके मनमें सवाल चलता रहता होगा की अगर हमारा किसी कारण से ब्लॉग का गूगल अद्सेंसे अप्रूव नहीं हुआ तो हम अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए क्या बिना गूगल अद्सेंसे के ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है अगर कमाया जा सकता है तो वो कौनसे-कौनसे तरीके है बिना गूगल अद्सेंसे के ब्लॉग से पैसे कमाने के तो आइये फिर जानते है?

पैसों से अपनी साइट पर बैकलिंक्स देकर?

कुछ यूजर ऐसे होते है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट के सर्च इंजन में रैंक करने के लिए कुछ अच्छी गुड क्वालिटी की बैकलिंक्स चाहिए होती है इसके लिए वो ऐसे वेबसाइट ब्लॉग पर कांटेक्ट करते है जिस वेबसाइट का DA, PA और साइट की क्वालिटी अच्छी होती है

उन वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट की बैकलिंक्स पाने के लिए ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक को कुछ रूपये देते है आप यदि आप गूगल अद्सेंसे से पैसा नहीं कमा पा रहे है तो आप भी अपनी वेबसाइट पर बैकलिंक्स देकर पैसा कमा सकते है.

गेस्ट पोस्ट करवाने के लिए चार्ज रखे

कुछ ब्लॉगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की ऑडियंस के लिए गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आपसे कांटेक्ट करते है अगर वो आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट डालेगें तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट की ऑडियंस उस ब्लॉगर को भी पहचानने लगेगी और आपकी ऑडियंस उसके ब्लॉग या वेबसाइट पर जाने लगेगी इसके लिए आप अपनी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट डालने के लिए रूपये चार्ज कर सकते है अब यह आप पर निर्भर करता है आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट कराने के लिए कितने रूपये चार्ज करते हो।

Affiliate Marketing से भी पैसा कमाया जा सकता है

अगर किसी कारण से आपके ब्लॉग को अद्सेंसे का अप्रूवल नहीं मिला तो आपके पास ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है Affiliate Marketing आप Affiliate Marketing करके अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करते है तो आपको काफी अच्छा कमिशन मिल सकता है कुछ इंटरनेट पर कंपनी है

जो ब्लॉग वेबसाइट के लिए Affiliate Marketing सर्विस देती है अगर उनका प्रोडक्ट या सर्विस किसी ब्लॉग या वेबसाइट से सेल होता है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग को काफी अच्छा कमिशन मिलता है कुछ Affiliate Marketing यह है – eBay Partners, Shareasalem, CJ Affiliate, Clickbank, Amazon Associates, Shopify Affiliate Program.

किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस का पेड प्रमोशन करके

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किसी Niche कंटेंट पर है तो आप अपने ब्लॉग पर उन कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है जिसके प्रोडक्ट या सर्विस आपके कंटेंट जैसी है क्योंकि आपके ब्लॉग पर उसी Niche कंटेंट की ऑडियन्स आती है तो ऑडियंस को यदि आपके कंटेंट से सम्बंधित कोई प्रोडक्ट या सर्विस का एड्स दिखाई देता है तो वो जरूर उनको खरीदती है.

Example – जैसे आपका ब्लॉग या वेबसाइट हेल्थ से सम्बंधित है और ब्लॉग पर हेल्थ से सम्बंधित काफी जानकारी है काफी पोस्ट लिखी है अच्छे अच्छे आर्टिकल है तो आप हेल्थ से सम्बंधित प्रोडक्ट या सर्विस का पेड प्रमोशन करेगें तो आपको जरूर सेल मिलेगी जिससे कंपनी को काफी प्रॉफिट भी होगा।

अद्सेंसे अल्टरनेटिव वेबसाइट

गूगल अद्सेंसे अप्रूवल नहीं मिलता है तो गूगल अद्सेंसे के कुछ अल्टरनेटिव भी है आप उन अल्टरनेटिव वेबसाइट से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कनेक्ट करके पैसा कमा सकते है लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम है यह अल्टरनेटिव वेबसाइट गूगल अद्सेंसे जैसा पैसा नहीं देती है अपने यूजर को यदि आपका अद्सेंसे रिजेक्ट हो रहा है तो आप कुछ अद्सेंसे अल्टरनेटिव वेबसाइट से अपने ब्लॉग को जोड़ सकते है कुछ गूगल अद्सेंसे अल्टरनेटिव वेबसाइट यह है – media.net, Adversal, Monumetric, PropellerAds, Revcontent.

Spread the love

Leave a Comment