Contents
कुछ वर्डप्रेस यूजर अपनी WordPress साइट के पोस्ट के अंदर Author Date Category WordPress में Hide करना चाहते है लेकिन उनको यह जानकारी पता नहीं होती है तो ऐसे यूजर को हम दो तरीके से बतायेगें की आप Author Date Category WordPress में Hide कैसे करे WordPress साइट में क्या है तरीका तो आइये जानते है इसके बारे में-
पहला तरीका Author Date Category WordPress में Hide करने का
आप वर्डप्रेस थीम के अंदर से Author Date Category Hide कर सकते है ज्यादातर वर्डप्रेस थीम में सेपरेट Author ,Date Category छुपाने के फंक्शन फीचर होते है आप अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी चीज Hide कर सकते है
वर्डप्रेस थीम में Author Date Category छुपाने के फंक्शन फीचर है या नहीं यह आपको थीम के अंदर चेक करना होगा यह फंक्शन थीम के अंदर कहीं भी मिल सकते है जैसे की थीम के Layout ऑप्शन में, Post ऑप्शन में या General सेटिंग में या फिर अन्य ऑप्शन में
कुछ वर्डप्रेस थीम के अंदर यह फंक्शन प्रीमियम थीम Version खरीदने पर ही मिलते है और कुछ थीम में यह फंक्शन फ्री होते है जो वर्डप्रेस थीम के फ्री Version में मिल जाते है।
दूसरा तरीका Author Date Category WordPress में Hide करने का
दूसरे तरीके में आप एक प्लगइन के द्वारा पोस्ट के अंदर Author Date Category Hide कर सकते है आपको इसके लिए एक प्लगइन को अपने साइट के अंदर डाउनलोड एंड इनस्टॉल करना होगा प्लगइन का नाम है WP Meta and Date Remover प्लगइन
इस प्लगइन का उपयोग आप अपनी साइट के अंदर फ्री में कर सकते है आपको इस प्लगइन पर कोई भी रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं है इस प्लगइन को अभी 100,000+ साइट में इन्सटॉल किया गया है और इसकी रेटिंग भी वर्डप्रेस यूजर द्वारा काफी अच्छी दी गई है
जब आप इस WP Meta and Date Remover प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवेट करेगें तो साइट में यह प्लगइन एक्टिवेट होते है साइट की पोस्ट की मेटा Author Date Category Hide कर देगा इस प्लगइन में ज्यादा सेटिंग करने की जरुरत नहीं है इसमें कुछ ही सेटिंग ऑप्शन है जिनको आप आसानी से समझ सकते है।
Author Date Category WordPress में Hide कैसे करे इस पर हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.