पॉवरपॉइंट में FORMAT PAINTER FUNCTION वैसे ही कार्य करता है जैसे की हमने पिछली पोस्ट में आपको MS WORD में अच्छे तरीके से बता दिया है POWERPOINT के अंदर हम FORMAT PAINTER FUNCTION के माध्यम से टाइप एरिया में से किसी भी शब्द पर की गई TEXT FORMATTING की कॉपी बड़े ही आसानी से कर सकते है और उस TEXT FORMATTING कॉपी को टाइप एरिया के किसी भी शब्द में पेस्ट कर सकते है.
आप तो केवल इस फंक्शन की एक बात को ध्यान में रखो कि जब आप POWERPOINT में टाइप हुये किसी भी शब्द की TEXT FORMATTING जैसे – टाइप शब्द में – बोल्ड ,इटैलिक, अंडरलाइन कलर, किया गया है तो उसकी पूरी FORMATTING की कॉपी करने के लिए हम पॉवरपॉइंट में FORMAT PAINTER FUNCTION का उपयोग किया करते है.
ध्यान दे – पॉवरपॉइंट में FORMAT PAINTER फंक्शन को जानने से पहले आप “TEXT FORMATTING ” को अच्छी तरीके से जान ले जिसका लिंक आपको हम नीचे दे रहे है
ध्यान दें – पॉवरपॉइंट में FORMAT PAINTER FUNCTION क्या है अब भी आप नहीं समझे है तो इसमें कोई चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बन्धी एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके इस फंक्शन को और भी अच्छी तरीके से जान सकते हो।