YouTube Description क्या है Description कैसे लिखते है?

कुछ ऐसे यूटूबेर होते है जिन्हें पता नहीं होता है की YouTube Description क्या है YouTube में Description कैसे लिखते है YouTube Description में क्या-क्या लिखा जाता और किन चीजों को Description में हमें लिखने से बचना चाहिए और यूट्यूब के अंदर Description कहां-कहां लिखी जाती है तो फिर आइये जानते है?

YouTube Description क्या है?

सबसे पहले में आपका बता दूँ Description को हिंदी में विवरण बोलते है यूट्यूब के अंदर Description वीडियो या चैनल का एक संक्षेप विवरण होता है जो वीडियो को मुख्य-मुख्य बातों को शब्दों में बताता है की वीडियो या चैनल में क्या है वीडियो या चैनल किस बारे में है जब आपको किसी भी वीडियो या चैनल के बारे में पूरी डिटेल्स से पढ़ने से बचना है तो आप उस चैनल या वीडियो की Description पढ़ सकते है और जान सकते है यह  वीडियो या चैनल किस बारे में है यूट्यूब के अंदर दो प्रकार की Description होती है पहली यूट्यूब वीडियो की Description और दूसरी चैनल की Description इन दोनों ही जगह पर एक यूटूबेर को Description लिखना होता है और दोनों की अलग-अलग तरीकों से लिखी जाती है यूट्यूब पर Description लिखने की एक लिमिट होती है उन लिमिट वर्ड्स में ही Description लिखनी पड़ती है.

YouTube Video Description क्या है और कैसे लिखे?

जब यूटूबेर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करता है तो वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ उस वीडियो से सम्बंधित कुछ जानकारी भी लिखनी है जैसे वीडियो टाइटल, वीडियो डिस्क्रिप्शन, वीडियो टैग्स तो इन सभी में वीडियो की डिस्क्रिप्शन लिखना भी बहुत जरुरी है डिस्क्रिप्शन के अंदर वीडियो को वो जानकारी होती है जो वीडियो के अंदर मुख्य तौर पर  बताई गई है जैसे वीडियो के अंदर महवपूर्ण बात क्या है जब यूट्यूब क्रिएटर वीडियो के अंदर डिस्क्रिप्शन लिखता है तो उसके व्यूअर और सब्सक्राइबर यह समझ जाते है की वीडियो किस बारे में वीडियो का मुख्य विषय क्या है व्यूअर उस वीडियो की डिस्क्रिप्शन देखकर यह तय कर सकते क्या मुझे इस वीडियो को देखनी है की नहीं क्या इस वीडियो में मेरे मतलब की जानकारी है या नहीं क्या इस वीडियो को देखकर मेरा टाइम तो खराब नहीं होगा

YouTube Video Description कैसे लिखे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने यूट्यूब  चैनल पर वीडियो अपलोड करे.

Step 2 – वीडियो अपलोड करने के बाद आपके सामने वीडियो के अंदर टाइटल, डिस्क्रिप्शन , टैग लिखने के ब्लेंक बॉक्स आ जायेगें इन्हीं में से आपको डिस्क्रिप्शन ब्लेंक बॉक्स भी दिखाई देगा.

Video Descritpion

Step 3 -आपको इस ब्लेंक बॉक्स में वीडियो को वो मुख्य-मुख्य बातें लिखनी है जो पूरी वीडियो को संक्षेप में बता रही हो

उदहारण – जैसे आपने कंप्यूटर से सम्बंधित वीडियो बनाया है और इस वीडियो में कंप्यूटर से सम्बंधित बेसिक जानकारी दी है तो आप इस  वीडियो में इस तरह से डिस्क्रिप्शन लिख सकते है

“नमस्कार दोस्तों इस वीडियो में हमने बताया है की कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर किसने बनाया कंप्यूटर के अंदर कौनसे- कौनसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर होते है कंप्यूटर कैसे सीखे कंप्यूटर के फायदे और नुकसान क्या है”

Step 4 – यूट्यूब वीडियो के अंदर आप 5000 शब्दों तक की डिस्क्रिप्शन लिख सकते है आप इससे ज्यादा नहीं लिख सकते है आपको यूट्यूब 5000 शब्दों के अंदर ही वीडियो की डिस्क्रिप्शन लिखने की अनुमति है।

YouTube चैनल Description क्या है?

यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन वो होती है जो चैनल के बारे में बताती है की आप कौन हो , आप क्या करते हो, आप कहां रहते हो आपके चैनल का टॉपिक क्या है आप अपने चैनल पर किस तरह की वीडियो अपलोड करते हो यह सब जानकारी से चैनल के व्यूअर को यह पता पड़ जाता है की यह यूट्यूब चैनल किस बारे में और इस चैनल का मालिक कौन है क्या हमें इस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए की नहीं इस चैनल पर अपलोड होने वाली वीडियो हमें वास्तव में चाहिए की नहीं तो इस वजह से यूजर YouTube चैनल को ठीक से समझ पाता है ?

YouTube चैनल Description कैसे लिखे?

Step 1 – सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल ओपन करे यूट्यूब ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Your Channel ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 2 – Your Channel ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो बटन दिखाई देगें 1 Customize Channel और 2 Manage Videos आपको इन दोनों में से 1 Customize Channel बटन पर क्लिक करना है।

Step 3 – आप जैसे ही Customize Channel बटन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें Layout, Branding, Basic Info आपको इन तीनों ऑप्शंस में Basic Infoऑप्शंस पर क्लिक करना है आप Basic Info ऑप्शंस पर क्लिक करेगें तो आपके सामने आपके यूट्यूब चैनल की डिस्क्रिप्शन लिखने का ब्लेंक बॉक्स आ जायेगा।

YouTube चैनल Description कैसे लिखे

Step 4 – चैनल डिस्क्रिप्शन ब्लेंक बॉक्स में आपको अपने चैनल के बारे में लिखना है आपका चैनल किस टॉपिक के ऊपर बना है आप अपने चैनल पर किस तरह की वीडियो अपलोड करते हो और कब करते हो आप कौन है आप कहां रहते है यह सब जानकारी इससे क्या होगा की जब आपके यूट्यूब चैनल के बारे में व्यूअर जानना चाहे तब वो व्यूअर आपके चैनल की डिस्क्रिप्शन पढ़कर समझ पाए और चैनल को सब्सक्राइब कर सके एक यूटूबेर क्रेटर चैनल की डिस्क्रिप्शन में केवल 1000 शब्दों तक ही लिख सकता है 1000 शब्दों  से ज्यादा डिस्क्रिप्शन लिखने की अनुमति यूट्यूब नहीं देता है।

channel descirp
Spread the love

20 thoughts on “YouTube Description क्या है Description कैसे लिखते है?”

  1. मेरा नाम अंकित है मैं मुजफ्फरपुर के रहने वाला हूं उत्तर प्रदेश मेरा चैनल सिर्फ। शॉर्ट वीडियो डालने के लिए है रोमांटिक वीडियो मून चेंज रिकॉर्डिंग डांस शॉर्ट यूट्यूब शॉर्ट

    Reply
  2. Youtube mujhe mere video par subscriber views badhao Ankush bhai Star gaming ke mera naam change ho gaya Jiska Naam Hai Ankush free fire yt

    Reply
  3. Maine abhi new channel banaya hai please mujhe saport kariye sabhi se gujarish hai mujhe subscribe like and comment share kariye plss 😔🙏🙏🙏

    Reply
  4. Having read this I believed it was very informative.

    I appreciate you finding the time and effort to put this article together.
    I once again find myself personally spending a lot of time both reading
    and commenting. But so what, it was still worth it!

    Reply

Leave a Comment