You are currently viewing 6 तरीके हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने के जो हर ब्लॉगर को पता होना चाहिए.

6 तरीके हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने के जो हर ब्लॉगर को पता होना चाहिए.

दोस्तों बहुत से ब्लॉगर जब ब्लॉग बनांते है तो ब्लॉग से पैसा कैसे कमाने के तरीके खोजते रहते है की आखिर ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमाये जाये और कितने तरीकों से एक ब्लॉग से भरपूर पैसा कमाया जा सकता है तो हम उन ब्लॉगर को 6 तरीके बतायेगें जिसे द्वारा एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकता है वो कौनसे-कौनसे तरीके है ब्लॉग से पैसा कमाने के तो फिर आइये जानते है?

Affiliate Marketing

एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमा सकता है बहुत इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस बिकवाने के लिए प्रोडक्ट और सर्विस पर कुछ कमीशन देती है अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के द्वारा ऐसी वेबसाइट या कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट सेल करबाते है तो आप अच्छा खासा पैसा काम सकते है बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing के द्वारा हजारों-लाखों रुपये कमा रहे है हम आपको कुछ ऐसी साइट्स बता देते है जिससे आप Affiliate Marketing प्रोग्राम स्टार्ट कर सकते है Amazon.com, hositnger.com.

Google Adsense

आप अपने ब्लॉग से Google Adsense के द्वारा भी एक मोटी कमाई कर सकते है बहुत से ऐसे  ब्लॉगर है जो एक-एक दिन में अपने ब्लॉग से Google Adsense के द्वारा हजारों रूपये कमा रहे है Google Adsense गूगल कंपनी का प्रोडक्ट है जो केवल अपने विज्ञापनदाता के विज्ञापन अपने पब्लिशर को देती है और पब्लिशर यह विज्ञापन अपनी वेबसाइट या ब्लॉग लगाकर अच्छा-खासा रूपये कमाते है

Google Adsense से जुड़ने के लिए आपको Google Adsense वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपको वेबसाइट या ब्लॉग को Google Adsense से जोड़ना होगा वेबसाइट या ब्लॉग जुड़ने के बाद Google Adsense की टीम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रिव्यु करेगी और अगर रिव्यु में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पास हो जाता है तब आप Google Adsense के पब्लिशर बन जाते है और Google Adsense के एड्स अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसा कमा सकते है.

Backlink

जब आपके ब्लॉग की कोई पोस्ट गूगल पर रैंक होने लगती है या आपका ब्लॉग काफी ओल्ड हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर कुछ कम्पनी या साइट्स Backlink बनाना चाहती है और यह कम्पनी या साइट्स आपके ब्लॉग पर Backlink बनाने के लिए अच्छा खासा रूपये भी देने को तैयार हो जाती है तो आप अपने ब्लॉग से वेबसाइट Backlink के द्वारा भी पैसा कमा सकते हो बहुत से बड़े-बड़े ब्लॉगर एक Backlink का चार्ज 5 हजार डॉलर तक भी चार्ज करते है और इससे ज्यादा भी  बस आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार का स्पैम नहीं हो और ब्लॉग के ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड इंटरनेट पर रैंक हो रहे हो और अच्छा ख़ासा ब्लॉग पर ट्रैफिक हो अगर ऐसा होता है तो आप Backlink के द्वारा भी ज्यादा से ज्यादा पैसा अपने ब्लॉग से कमा सकते है.

आप अपने ब्लॉग पर किसी भी सर्विस या प्रोड्कट का Paid Prmotion कर सकते है आप Paid Prmotion अपने ब्लॉग में वीडियो फॉर्मेट या टेक्स्ट , बैनर के द्वारा कर सकते है Paid Prmotion बहुत सी कंपनी अपने सर्विस या प्रोडक्ट करवाती है और इसके लिए कंपनी ब्लॉगर को काफी पैसा भी देती है चाहे प्रोडक्ट या सर्विस सेल हो या नहीं तो एक और जरिया है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का आप Paid Prmotion के लिए इंटरनेट पर किसी कंपनी या वेबसाइट से कांटेक्ट कर सकते है अगर आपका ब्लॉग उनकी शर्तों के अनुसार ठीक-ठाक पाया जाता है तो आपके ब्लॉग पर वो Paid Prmotion के लिए तैयार हो जाते है.

अगर आप अच्छे ब्लॉगर है और आपकी किसी टॉपिक पर अच्छी पकड़ है लोगों को आपका पढ़ाना काफी पसंद करते है और आपके ब्लॉग या वीडियो को रोज पढ़ते या देखते है तो आप अपने ब्लॉग पर कोई भी एक Paid Course निकाल दे और इस Paid Course का मूल्य उतना रखे जो कोई भी इसे देखे तो आसानी से खरीद सके तो अगर आप Paid Course निकालते है और आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक है तो आपके Paid Course भी सेल हो सकते है और आप अपने ब्लॉग से Paid Course के द्वारा हजारों रूपये कमा सकते है Paid Course ऐसा होना चाहिए जो ख़रीदे उसके पैसे ख़राब नहीं जाये Paid Course के अंदर एक वैल्युएबल कंटेंट होना चाहिए तभी आप अपने Paid Course को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते है.

Guest Posting 

एक हिंदी ब्लॉगर Guest Posting के द्वारा अपने हिंदी ब्लॉग से पैसा कमा सकता है कुछ ऐसे ब्लॉग होते है जो अपने ब्लॉग पर Guest Posting कराने के लिए थोड़ा बहुत पैसा मांगते है अगर आप अपने ब्लॉग में Guest Posting करवाते है तो आप उस Guest Posting का चार्ज भी ले सकते है यह चार्ज कितना होगा यह आप पर निर्भर करता है आपको अपने ब्लॉग पर Guest Posting करवाने के लिए किनता चार्ज रखना है यह आपको तय करना है कुछ पॉपुलर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Guest Posting करवाने के लिए हजारों-लाखों रूपये चार्ज करते है आप भी ऐसा कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपका ब्लॉग काफी पॉपुलर होना चाहिए और उस पर अच्छा आर्गेनिक  ट्रैफिक भी आना चाहिए।

तो दोस्तों 6 तरीके हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने के जो हर ब्लॉगर को पता होना चाहिए अगर आप इनमें से कोई भी तरीका अपनाते है ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए तो निश्चित रूप से आप अपने ब्लॉग से हजारों-लाखों रूपये कमा सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply