Contents
कभी-कभी आपके मन में कुछ ऐसे सवाल आ जाते है जिसका उत्तर जानने के लिए आप अपने किसी टीचर या किसी विशेषज्ञ से पूछते है यदि आप उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं होते है या फिर उनका उत्तर आपको समझ नहीं आता है तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट उस प्रश्न का उत्तर जानने लगते है आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट पर उस प्रश्न को डालते हो तो आपको इंटरनेट या
गूगल उस प्रश्न से समबन्धित काफी रिजल्ट आपके सामने डिस्प्ले कर देता है तो आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की इस प्रश्न के उत्तर वो भी भारी मात्रा में अलग-अलग विचार में कौन डालता है और किसी भी चीज से सम्बंधित इतनी सारी जानकारी कौन डालता है, इंटरनेट पर ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉगिंग के फायदे क्या है इंटरनेट पर ब्लॉग किसी कहते है ब्लॉग्गिंग क्यों की जाती है आज हम केवल इंटरनेट पर ब्लॉग , ब्लॉगिंग क्या है और इसे इंटरनेट पर क्यों की जाती है क्या है इसके फायदे इसी बात पर चर्चा करेगें और ब्लोगिंग के बारे में अच्छे से जानेगें।
हमारा विषय :-
- Blog क्या है ?
- Blogging क्या है ?
- Blogging क्यों करना चाहिये ?
- Blogging की शुरुआत कैसे करें
- Blogging के फायदे क्या – क्या है ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की Blog , Blogging क्या है Blogging क्यों करना चाहिये Blogging के फायदे क्या -क्या है आज हम केवल ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें और ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग से सबंधित बहुत सी बातें जानेगें –
Blog Post में Focus Keyword क्या है Focus Keyword किसे कहते है ? |
वेब होस्टिंग क्या है वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है |
Blogging क्या है –
जब आप कोई भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है और गूगल में अपना प्रश्न को डालते है तो उस प्रश्न से सम्बन्धी आपको काफी उत्तर मिल जाते है बस ब्लॉग्गिंग में बहुत से ब्लॉगर ऐसे ब्लॉगर होते है अपनी जीवन से संबधित बातें तो लिखते है और कुछ ब्लॉगर अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाते बस ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉगर की अपनी-अपनी जानकारी होती है को ब्लॉगर – शिक्षा से संबधित जानकारी का ब्लॉग लिखता है , कोई ब्लॉगर विभिन्न प्रकार की वस्तु को निर्मणा करने वाली जानकारी पर ब्लॉग्गिंग करता है तो कोई ब्लॉगर इतिहास से सम्बंधित जानकारी पर ब्लॉग्गिंग करता है तो कोई राजनिति की जानकारी पर ब्लॉग्गिंग करता है तो इंटरनेट पर जो इंटरनेट यूजर अपना प्रश्न जानने के लिए आता है तो बस इसी जानकारी में उसे अपना उत्तर मिल जाता है बस इसी को ब्लॉग्गिंग कहते है.
Blog क्या है ?
जब इंटरनेट पर आप कोई जानकारी जानना चाहते है और आपके सामने उस जानकारी से सम्बधित काफी उत्तर सामने आ आ जाते है जैसे ही आप उस जानकारी को पाने के लिए उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने जानकारी होती है वो इंटरनेट के किसी स्थान पर होती होगी तो बस उसी स्थान को ब्लॉग कहा
जाता है टरनेट से एक डोमेन नेम और इसके साथ एक वेब होस्टिंग खरीदनी होगी और इनके माध्यम से आप अपने इंटरनेट पर एक ब्लॉग तैयार कर सकते है और इंटरनेट पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
यदि आप अपनी बातों को इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेशनल स्तर पर लोगों तक पहुँचाना चा रहे है तो आपको इंटरनेट पर एक ब्लॉग बना लेना चाहिए क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से ही इंटरनेशनल स्तर की लोगों पर आपकी बात पहुंच जाएगी और यदि आप कोई ऐसी जानकारी जानते है जैसे -शिक्षा से संम्बधित , किसी वास्तु के निर्माण से संबधित , किसी इतिहास से संबधित तो आपको ब्लॉग्गिंग करना चाहिये और अपनी जानकारी को लोगों तक पहुँचाना चाहिये जिससे आपकी योगिता लोगों तक पहुंचे और इंटरनेट पर लोग कुछ सिख सके क्या पता कौनसी जानकारी किस इंटरनेट यूजर के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो ,
और यदि आप इंटरनेट पर कुछ ऑनलाइन कुछ रुपये कमाना चाहते है तो आप ब्लग्गिंग कर सकते है क्योकि जब इंटरनेट यूजर आपकी जानकारी या आपके ब्लॉग को पढ़ते है तो कुछ कंपनी अपनी कम्पनी या अपनी कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देती है जिससे कम्पनी का कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन इंटरनेट इंटरनेशनल स्तर पर हो जाता है और ब्लॉगर को कंपनी के विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाने पर उसे उस ब्लॉग से कुछ रुपये प्राप्त होते है।
सुझाव – आप यदि कोई सिनियर सिटीजन है या फिर आप को स्टूडेंट है तो आप इंटरनेट पर अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते है क्योंकि क्या पता यूजर के लिए आपकी कौनसी जानकारी किस काम आ सकती है और साथ – ही साथ आप इंटरनेट पर ऑनलाइन रुपये कमाने के योग्य हो जायेगें।
Blogging की शुरुआत कैसे करें –
आप यदि ब्लॉग्गिंग करने का मन बना रहे है तो आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है जिसके लिए आपके पास कोई अच्छा topic होना आवश्यक है और उस topic में आपकी रूचि होना अतिआवशयक है आप केवल एक ही topic पर ब्लॉग्गिंग करे जिससे आपके ब्लॉग विज़िटर पहचाने और फिर आपके पास एक वेब होस्टिंग और एक डोमेन नेम होना आवश्यक है.
सुझाब – यदि आप अपनी हॉबी के लिये ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो में आपको free वेब होस्टिंग और Free डोमेन नेम का सुझाब देता हूँ और यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते है तो में आपको वेब होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदने का सुझाब देता हूँ
Free में ब्लॉग कहाँ से बनाये –
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सी ऐसी कंपनी है जो इंटरनेट पर यूजर को फ्री में वेब होस्टिंग और डोमेन की सर्विस देती है कुछ कंपनी का नाम हम आपको बताने जा रहे है –
www.blogspot .com |
www.awardspace.com |
x10hosting.com |
www.weebly.com |
www.wix.com |
www.inmotionhosting.com |
www.ipage.com |
www.freewebhostingarea.com |
www.freehostia.com |
www.5gbfree.com |
Blogging के फायदे क्या-क्या है ?
यदि आप अपनी कोई भी बात दुनियां तक पहुँचाना चा रहे हो तो आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से अपनी बात पूरी दुनियां तक पहुंचा सकते हो।
यदि आप इंटरनेट पर पॉपुलर होना चाहते हो तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो क्योकि जो इंटरनेट यूजर आपके ब्लॉग को पढता है और वो जानकारी उसको काफी अच्छी लगती है तो वो आपका इंटरनेट पर फैन हो जाता है और लोगों को भी इंटरनेट पर आपके ब्लॉग के बारे में बताता है।
यदि आप इंटरनेट पर अपना पर्सनल बिज़नेस ग्रो करना चाहते हो तो आप अपनी कंपनी से संबधित जानकारी का एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो जिससे लोगों तक आपकी कंपनी की हर जानकारी पहुंच सके.
यदि आप इंटरनेट पर रुपये कमाने की सोच रहे है तो आप इंटरनेट पर अपना खुदका ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करके इंटरनेट से रुपये कमा सकते है
यदि आप अपनी कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो आप इंटरनेट पर एक ब्लॉग को बनाकर अपने ब्लॉग में बहुत सारे आर्टिकल लिखकर अपनी टाइपिंग स्पीड को तेज कर सकते है।
आशा करते है की Blog , Blogging क्या है Blogging क्यों करना चाहिये Blogging के फायदे क्या -क्या है यह सभी जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी और यह सभी जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
Blogging क्या है Blogging क्यों करना चाहिये Blogging के फायदे क्या है
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।