गूगल अद्सेंसे बिना क्लिक के पैसा देता है क्या-Does google adsense pay without clicks?
दोस्तों बहुत से नये ब्लॉगर के मन में सवाल चलता है की गूगल अद्सेंसे बिना क्लिक के पैसा देता है अगर देता है तो कितना देता है कितने पेज व्यू पर गूगल अद्सेंसे बिना क्लिक के एक ब्लॉगर को रूपये देता है तो आइये जानते है इसके बारे में
हाँ यह सही ही की गूगल अद्सेंसे किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर बिना क्लिक के पैसा देता है अगर किसी ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक नहीं आ रहा है तो गूगल अद्सेंसे फिर भी उस पोस्ट पर कुछ ना कुछ देता है गूगल अद्सेंसे ब्लॉग पोस्ट के एड्स इम्प्रैशन के पैसा देता है जब ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक नहीं आ रहा है उस पर काफी ज्यादा इम्प्रैशन है तो अद्सेंसे उस पोस्ट पर एड्स इम्प्रैशन के कुछ ना कुछ रूपये देगा लेकिन
जब पोस्ट के एड्स पर क्लिक नहीं होते है और इम्प्रैशन ज्यादा आता है तो इम्प्रेशन का अमाउंट क्लिक से कई गुना कम होता है लेकिन अद्सेंसे ने अभी यह फिक्स नहीं किया है की इतने एड्स इम्प्रैशन पर इतना पैसा दिया जायेगा क्योंकि गूगल अद्सेंसे के एड्स रेट फिक्स नहीं होते है और एड्स का अपना-अपना CPC होता है उस CPC को देखकर गूगल अद्सेंसे एड्स इम्प्रैशन के पैसे देता है
क्या 1000 एड्स इम्प्रैशन के गूगल एडसेंसे 1$ देता है?
हमने आपको पहले ही बता दिया है गूगल अद्सेंसे के एड्स का CPC रेट फिक्स नहीं है इसलिए यह हम सही नहीं बता सकते है की 1000 एड्स इम्प्रैशन के गूगल एडसेंसे 1$ देता है यह सब गूगल एड्स के CPC रेट पर निर्भर करता है अगर जिस एड्स का CPC रेट काफी हाई है तो आपको 100 इम्प्रैशन के ही 10$ तक मिल सकते है तो वहीं CPC रेट कम है तो आपको 1,00,000 इम्प्रैशन पर भी कुछ नहीं मिलेगा यह सब एड्स की CPC रेट डिफाइन करती है की आपको कितने एड्स इम्प्रैशन कितना पैसा मिलेगा
दोस्तों गूगल अद्सेंसे बिना क्लिक के पैसा देता है क्या इससे सम्बंधित जानकारी का हमने वीडियो भी तैयार किया है आप वीडियो के द्वारा एक देख सकते है हमें कितने इम्प्रैशन पर कितना पैसा मिला है यह सब हमने वीडियो के अंदर उदहारण सहित बताया है.