2023 में ब्लॉग शुरू करू या यूट्यूब कोनसा प्लेटफार्म जल्दी ग्रो होगा?

दोस्तों आपके मन में सवाल चल रहा है अब मुझे भी अपना एक ऑनलाइन वर्क स्टार्ट कर देना चाहिए और आप सोच रहे है 2023 में ब्लॉग शुरू करू या यूट्यूब कोनसा प्लेटफार्म जल्दी ग्रो होगा किस प्लेटफार्म पर मुझे काम करना चाहिए जिससे में जल्दी से जल्दी पैसा ऑनलाइन कमा सकू तो आइये फिर हम आपको इसके बारे में बताते आपको 2022 में क्या शुरू करना चाहिए

दोस्तों आपको पहले यह सोचना है की मुझमें ऐसा क्या है जिसकी मुझे काफी अच्छी है जानकारी जिसमें में काफी एक्सपर्ट हूँ क्या मेरी जानकारी टेक्नोलॉजी में अच्छी है, क्या में जोक्स अच्छा बोलता हूँ या लिखता हूँ , क्या मुझे हिस्ट्री के बारे में सुंनना या सुनाना पसंद है क्या मुझे खाना बनने में बहुत अच्छा लगता है पहले आपको अपनी स्किल्स को अपने अंदर खोजना है तब आपको तय करना है की मुझे 2023 में ब्लॉग शुरू करना है या यूट्यूब जिससे में जल्दी से जल्दी कामयाब हो सकूँ 

दोस्तों इंटरनेट पर किसी भी चीज को आप अच्छे से समझा सकते किसी भी प्लेटफार्म में तो आपको वही प्लेटफार्म स्टार्ट करना चाहिए अगर आप किसी भी जानकारी को लिखकर समझा सकते है उनकी समस्या लिखकर दूर कर सकते है आप कभी भी लिखते समय बोर नहीं होते है और  आपको लिखना काफी पसंद है तो हमारा सुझाव है की आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना चाहिए अगर आप लिखने में एक्सपर्ट है तो आप अपने ब्लॉग को बहुत जल्दी ग्रो करा सकते है और उससे पैसा भी कमा सकते है दोस्तों कुछ ऐसे ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग में जॉब करते है उनका पूरा घर का खर्चा ब्लॉग्गिंग पर निर्भर होता है इसलिए आप भी 2023 में ब्लॉग बनाकर अपना करियर बनाना चाहिए

अगर आप कोई भी जानकारी बोलकर लोगों को बता सकते है उनको समझा सकते है आपको वीडियो बनाने के नॉलेज है आपको वीडियो बनाना काफी अच्छा लगता है और आप वीडियो एडिटिंग में बहुत अच्छी कर लेते है तो हमारे हिसाब से आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए अगर आपको वीडियो बनाते समय बोर नहीं होते और आपको वीडियो बनाने में काफी मजा आता है तो आप  यूट्यूब पर काम कर सकते है और उसको ग्रो भी कर सकते है क्योकि दोस्तों उसी यूटूबेर क्रिएटर का यूट्यूब चैनल ग्रो होते है जो अपने यूट्यूब चैनल पर रोज वीडियो अपलोड करता करता है यूट्यूब चैनल को अपडेट करता रहता है वही क्रिएटर कर सकता है जिसे वीडियो के द्वारा समझाना पसंद हो जिसे वीडियो बनाने और उसे एडिट करने की नॉलेज हो 

जब तक आप खुद से यह पता नहीं कर सकते है की मैं लिखने में एक्सपर्ट हूँ या वीडियो बनाने में तब तक आपके प्रश्न का जबाव आपको नहीं मिल सकता है की 2023 में ब्लॉग शुरू करू या यूट्यूब आप किसी भी चीज को शुरू करे तो उस पर लगातार काम करे और लोगों की समस्या को दूर करते रहेगें  तो आप कोई भी प्लेटफार्म शुरू करे आप हर प्लेटफार्म को ग्रो कर सकते है और उससे पैसा भी कमा सकते है.

Spread the love

Leave a Comment