Contents
इंटरनेट पर हमें गूगल पर क्या-क्या सर्च नहीं करना चाहिए जो क़ानूनी अपराध है – What should we not search on Google on the Internet which is a legal offense?
दोस्तों जब से इंटरनेट दुनियां में आया है और इंटरनेट को यूज़ करने वालों की संख्या काफी बड़ी है तब से हर यूजर यह जानने लगा है की इंटरनेट पर गूगल हमें कोई भी जानकारी देता है हम कुछ भी सर्च करे गूगल हमें उस सर्च का उत्तर देगा कुछ ऐसे-ऐसे लोग होते है जो गूगल पर अजीबों-गरीब चीजे सर्च करते है ऐसे लोग सर्च करते-करते अपनी सर्चिंग सीमाओं की हद भी पार कर देते है उन यूजर को पता नहीं होता है की इंटरनेट पर सर्चिंग करने के कुछ नियम और कानून होते है कुछ लोग ऐसे भी होते है
जिनको पता होता है की अगर यह सब चीजे सर्च करेगें तो हमें जेल भी जाना पड़ सकता है लेकिन वो भी ऐसी-वैसी चीजें सर्च करते है जो क़ानूनी अपराध है और समझते है की हमें कोई नहीं देख रहा है अगर दोस्तों आप भी ऐसे यूजर में से एक यूजर है तो अब आप सतर्क हो जाओ अब हम आपको बतायेगें इंटरनेट पर हमें गूगल पर क्या-क्या सर्च नहीं करना चाहिए जो क़ानूनी अपराध है तो फिर आइये जानते है?
हथ्यार गोला बारूद कैसे बनाते इस प्रकार के कीवर्ड/शब्द
आप गूगल के सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन में इस प्रकार की कीवर्ड/शब्द सर्च करते है की हथ्यार गोला बारूद कैसे बनाते तो इस प्रकार की के कीवर्ड/शब्द सर्च करना एक क़ानूनी अपराध है अगर आप ऐसे सर्च करते है तो साइबर क्राइम के अंतर्गत आते है और साइबर पुलिस की आप पर पैनी नजर हो जाती है और आप बाकई में इस तरह जी चीजों को सर्च करके यह चीजों चाहते है तो आप आप जेल जा सकते है क्योंकि इस तरह के कीवर्ड/शब्द सर्च करना क़ानूनी अपराध।
पायरेटेड कंटेंट जैसे कीवर्ड/शब्द
अगर आप इंटरनेट पर पायरेटेड कंटेंट जैसे कीवर्ड/शब्द सर्च कर रहे है तो यह भी इंटरनेट के सर्च इंजन के अंतर्गत क़ानूनी अपराध है बहुत से ऐसे लोग है जो इंटरनेट पर पायरेटेड कंटेंट सर्च करते है कर उनका यूज़ भी करते है दोस्तों पायरेटेड कंटेंट वो होता है जो बिना परमिशन के यूज़ नहीं कर सकता है जैसे आप न्यू रिलीज़ मूवी डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, किसी लाइसेंस सर्विस को बिना किसी के परमिशन के लेना चाहते है, तो इस तरह की चीजें सर्च करना और शेयर करना दोनों ही कानून के नजर में अपराध है।
चाइल्ड पोर्नग्राफी जैसे कीवर्ड/शब्द
आपको इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नग्राफी जैसे कीवर्ड/शब्द को सर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि यह साइबर क्राइम के नजरिये से क़ानूनी अपराध है इस तरह की शब्द को आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है कुछ लोग ऐसे होते है जो इस प्रकार के शब्दों करके इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा देते है जो एक क़ानूनी अपराध है तो सतर्क हो जाओ और बिल्कुल यह शब्द इंटरनेट सर्च इंजन या फिर अन्य सर्च इंजन में कभी भी सर्च ना करे.
कस्टमर केयर नंबर जैसे कीवर्ड/शब्द
अगर आप बैंक से या अन्य चीजों से सम्बंधित प्रॉब्लम के लिए इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर रहे है तो एक आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है क्योंकि कुछ ऐसी डुप्लीकेट वेबसाइट बन गई है जिसे आप पहचान नहीं पाते है उसे रियल मानकर उस वेबसाइट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर उस नंबर पर कॉल कर देते है तो दोस्तों इस तरह की डुप्लीकेट फर्जी वेबसाइट पर कुछ ऐसे फर्जी लोग बैठे होते है जो आपसे ऐसे बात करते है
जैसे बाकई में कस्टमर केयर वाले कर्मचारी हो और वो आपसे आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आपकी पूरी डिटेल्स मांगते है और साथ में OTP भी आपने यह जानकारी दी तो समझो आपका बैंक खाता खाली हो जायेगा और आपकी पूरी प्राइवेसी आपसे छीन जाएगी तो ध्यान रहे जब भी आपको कस्टमर केयर नंबर की जरुरत पड़े तो आपको अपने पास की बैंक में जाकर पूछे या इसके Officially App के द्वारा कस्टमर केयर नंबर निकाले।
गर्भपात कैसे करे जैसे कीवर्ड/शब्द
गर्भपात कैसे करे जैसे कीवर्ड/शब्द आप सर्च करते है तो यह आपके लिए ठीक नहीं है यह क़ानूनी अपराध है आप ऐसी सर्चिंग करते है तो साइबर पुलिस को यह सक होता है की बाकई में आप गर्भपात करना चाहते हो या फिर करवाना चाहते हो तो यह सब क़ानूनी अपराध है इस अपराध को आप करते हुए पाए जाते है तो आप जेल भी गुजार सकते है
तो दोस्तों इस तरह की जानकारी इंटरनेट के किसी भी सर्च इंजन में सर्च करने से हमें बचना चाहिए यह सब एक क़ानूनी अपराध है और अपराध से हमें बचना चाहिए ना करना चाहिए और ना ही किसी से करवाना चाहिए।