PhonePe App Update कैसे करते है अपने मोबाइल में?

PhonePe App Update कैसे करते है और हमें अपने मोबाइल में क्यों करना चाहिए Update – How do we update PhonePe App and why should we update in our mobile?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर है जिन्होंने अभी-अभी PhonePe App चलाना सीखा है उन यूजर को मोबाइल फ़ोन में PhonePe App Update करना नहीं  आता है अगर किसी यूजर ने Auto Update का फंक्शन अपने मोबाइल फ़ोन में चालू नहीं किया है तो उसका PhonePe App Update नहीं हो पाता है तो कैसे वो यूजर मैन्युअली अपने PhonePe App Update कर सकते है?

PhonePe App Update क्यों करना चाहिये ?

दोस्तों हर मोबाइल यूजर को अपने मोबाइल फ़ोन में सभी App अपडेट करके चलते रहना चाहिए दोस्तों क्या होता है की बहुत से हैकर , स्पैमर लोग हर पेमेंट गेटवे App में कुछ ना कुछ वायरस मैलवेयर छोड़ते रहते है तो इस स्थति में PhonePe के यूजर को सुरक्षित रखने लिए PhonePe App से मैलवेयर , वायरस जैसी चीजें को PhonePe के द्वारा हटाया जाता है और उसमें कुछ Changes किये जाते है

तो यह सब Changes और Activity आपके PhonePe App में तभी आएगी जब यूजर PhonePe App को Update करेगा PhonePe App Update करना के बाद पुराना वाला Version हट जाता है और PhonePe App Update करने का यह भी कारण होता है जब PhonePe के द्वारा App में कुछ फंक्शन फीचर या टूल जोड़े गये है तो यह फंक्शन फीचर या टूल यूजर को तभी मिलेगें जब वो अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe App को Update करेगा। 

PhonePe App Update कैसे करते है?

Step 1 – PhonePe App मैन्युअली Update करने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में प्लेस्टोर एप्प ओपन करे।

Step 2 –  प्लेस्टोरएप्प ओपन होने के बाद के बाद Profile Icon पर क्लिक करे।

Step 3 –  Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने छोटा सा पॉपअप आएगा जिसमें आपको “Manage apps and device” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 4 –  “Manage apps and device” क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आयेगें Overviews और Manage आपको इनमें से Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5 – Manage ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो एप्प आयेगें जो आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल है और 3 ऑप्शन भी आयेगें पहला Installed दूसरा Updates Available तीसरा Games आपको इन तीनों में से Updates Available क्लिक करना है

Updates Available पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो एप्प दिखाई देने लगेगें जो आपके मोबाइल फ़ोन में अभी तक Update नहीं है आप इनमें से PhonePe App को सेलेक्ट करे और ब्लैक बॉक्स पर टिक मार्क करे और फिर राइट साइड में दिए अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करे आप जैसे ही Update Option पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल फ़ोन में PhonePe App Update हो जायेगा।

Spread the love

6 thoughts on “PhonePe App Update कैसे करते है अपने मोबाइल में?”

Leave a Comment