दोस्तों जब आप कंप्यूटर का पावर बटन को चालू करते है और पावर बटन दबाते ही आपके सामने आपका कंप्यूटर अपने आप चालू होकर आपके सामने आ जाता है तो आपने कभी यह सोचा है की हमारे सामने कंप्यूटर कैसे खुलकर आया हमने तो केवल अपने लाइट का केवल का पावर बटन दबाया है तो बस आपके कंप्यूटर के पावर बटन दबाने के बाद कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया System Software के माध्यम से होती है ,
जब आप अपने कंप्यूटर का पावर बटन दबाते है तो कंप्यूटर के अंदर इनस्टॉल सिस्टम सॉफ्टवेयर उस कंप्यूटर को चालू करने में आपकी मदत करते है यदि कंप्यूटर के अंदर सिस्टम सॉफ्टवेयर को स्थापित नहीं किया गया तो आपका कंप्यूटर कभी-भी चालु नहीं हो सकता है इसलिए कंप्यूटर को पूर्ण रूप देने के लिए इन System Software को कंप्यूटर के अंदर इनस्टॉल किया जाता है ताकि कंप्यूटर ठीक-ठाक चालू हो सके जैसे – BIOS (BASIC INPUT OUTPUT SYSTEM ), BOOTING PROCESS,
यही नहीं यदि आप कंप्यूटर के अंदर किसी भी APPLICATION सॉफ्टवेयर पर कार्य करे रहे है तो वो सॉफ्टवेयर भी System Software की मदत से कंप्यूटर में चल रहा है यदि कंप्यूटर के अंदर System Software नहीं होगें तो आप ना तो कंप्यूटर के अंदर कोई भी APPLICATION SOFTWARE को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायेगें और ना ही आप कंप्यूटर के अंदर किसी भी APPLICATION सॉफ्टवेयर को चला पायेगें ,
“कंप्यूटर के अंदर System Software होना बहुत जरुरी है क्योंकि System Software पर ही APPLICATION सॉफ्टवेयर INSTALL किया जाता है ना कि APPLICATION सॉफ्टवेयर पर System Software”
अब हम आपको कंप्यूटर के अंदर System Software के नाम बताते है जो कंप्यूटर में उपयोग किये जाते है –
- WINDOWS XP
- WINDOWS 7
- WINDOWS 10
- MAC OS
- KARNEL
- MS DOS
- DEVICE DRIVER
- ASSEMBLER
- COMPILER
- INTERPRETER
- LINUX
- UNIX
बहुत से कंप्यूटर उपयोगकर्ता इनको भी System Software की केटेगरी में रखते है जिनकी लिस्ट इस प्रकार है –
- MY COMPUTER
- RECYCLEBIN
- CONTROL PANEL
- ACCESSORIES
- INTERNET BROWSER
- NOTEPAD
- WORDPAD
- LANGUAGE EDITOR
- ADOBE FLASH PLAYER
बहुत से कंप्यूटर उपयोगकर्ता इनको भी UTILITY Software को भी SYSTEM SOFTWARE कहते इनकी लिस्ट इस प्रकार है –
- VOLUME
- FORMAT
- LOCK
- TEXT EDITOR
“ध्यान दें – ऊपर दिये गये सभी System Software को हमने कुछ सॉफ्टवेयर को पिछली पोस्ट में बता दिया है और कुछ System Software को हम एक-एक करके आगे की पोस्ट में जानेगें”.
ध्यान दें – दोस्तों System Software क्या है और इसके अंदर कौनसे-कौनसे Software आते है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हमने System Software से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप System Software से सम्बंधित और भी जान सकते है