503 Error क्या है यह वेबसाइट ब्लॉग में कब और क्यों आती है?

503 Error क्या है यह वेबसाइट ब्लॉग में कब और क्यों आती है-What is the 503 Error, when and why does this website appear in the blog?

इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को एक्सेस करते समय आपको कभी ना कभी किसी भी वेब पेज पर 503 Error डिस्प्ले हुई होगी तो हम आपको बतायेगें  503 Error क्या है और वेब पेज पर क्यों आती है और इस प्रॉब्लम को वेब पेज पर कैसे फिक्स करे

कभी कभी इंटनरेट किसी वेबसाइट या ब्लॉग का वेब पेज Busy हो जाता है या फिर यह भी कह सकते है की इंटरनेट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कुछ समय के लिए वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है जिसके कारण किसी भी वेबसाइट के वेब पेज पर 503 Error दिखने लगती है

यह Error किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Temporary Error होती है यह कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है यदि यह अपने आप ठीक ना हो तो आप 503 Error को ठीक करने के लिए  हम आपको कुछ तकनीक बता रहे है आप उस तकनीक का उपयोग करके इंटरनेट के वेब पेज पर 503 Error को ठीक कर सकते है.

503 Error को ठीक करने की तकनीक ?

Refresh /Reload  वेब पेज – जिस वेब पेज पर 503 Error दिख रही है आप उसे बार-बार F5 से Refresh /Reloading करते रहे।

Cookies/History – इंटरनेट पर किसी भी वेब पेज पर 503 Error को ठीक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर इंटरनेट ब्राउज़र की  Cookies/History को डिलीट जरूर करें।

नेटवर्क डिवाइस रीस्टार्ट – 503 Error को ठीक करने के लिए आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करके देखे।

इंटरनेट पर किसी भी वेब पेज पर 503 Error  और किस रूप में दिखाई देती है :-

  • Status code HTTP Error 503
  • HTTP 503
  • HTTP Error 503
  • HTTP Error 503 The service is unavailable
  • 503 Error
  • HTTP Server Error 503
  • Error 503 Service Unavailable
  • HTTP/1.1 Service Unavailable
  • 503 Service Unavailable Error
  • 503 service Temporarily Unavailable
  • Service Unavailable – DNS Failure
  • Error 503 Maximum threads for service reached
Spread the love

9 thoughts on “503 Error क्या है यह वेबसाइट ब्लॉग में कब और क्यों आती है?”

Leave a Comment