501 Error क्या है वेबसाइट ब्लॉग में कब और क्यों आती है-What is a 501 Error, when and why does a website appear in a blog?
जब आप इंटरनेट पर गूगल में कुछ सर्च करते हो तो आपको कभी ना कभी इंटरनेट पर कुछ Error दिखती है इन्हीं Error में से आपने कभी ना कभी इंटरनेट के वेब पेज पर 501 Error को देखने को मिली होगी तो हम बताएगें की 501 Error क्या है वेबसाइट ब्लॉग में कब और क्यों आती है ?
इंटरनेट पर 501 Error के बेसिक Error है जब इंटरनेट यूजर अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट के यूआरएल में कुछ जानकारी सर्च करते है तो उसे कभी ना कभी किसी भी वेब पेज पर 501 Error दिखती है जो इंटरनेट यूजर नहीं समझ पाता की
यह 501 Error क्या है वेब पेज पर 501 Error क्यों आ रही है वास्तविकता यह है की जिस वेब पेज पर आप जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हो वो आपके इंटरनेट ब्राउज़र को Support नहीं कर रहा है यह भी कह सकते है की वेब पेज पर 501 Error इंटरनेट पर किसी वायरस या मैलवेयर के वजह से भी आ सकती है
या फिर आपकी इंटरनेट ब्राउज़र में स्थापित वेब कूकीज या वेब History के कारण भी आ सकती है बस आप ध्यान रखिये की जब भी आप इंटरनेट पर कुछ एक्सेस कर रहे है तो आपके सामने वेब पेज पर 501 Error दिखाई देते है तो इसके मुख कारण यह हो सकते है –
- आप ऐसे वेब पेज को इंटरनेट पर एक्सेस कर रहे है जो आपका इंटरनेट ब्राउज़र उस वेब पेज को Support नहीं कर पा रहे है।
- आपके कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में कोई वायरस या मैलवेयर ने अटैक किया है।
- आपके कंप्यूटर की कूकीज या हिस्ट्री फाइल्स की वजह से ब्राउज़र उस वेब पेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे है.
वैसे तो यह कारण हो सकते है इंटरनेट के वेब पेज पर 501 Error के.
ध्यान दें – इंटरनेट पर यूजर को वेब पेज पर 501 Error अलग-अलग तरीके से दिखती है वो उसके ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करता है कि उस यूजर के कंप्यूटर में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है अलग-अलग तरीके से दिखने वाली 501 Error इस प्रकार है –
- “501 Not Implement “
- “Error 501”
- “HTTP 501”
- “HTTP error not implement”
501 Error की प्रॉब्लम को कैसे करें फिक्स ?
- Refresh /Reloading Web 501 Error – जब भी आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़र में Web पेज पर 501 Error की प्रॉब्लम आती है तो आप अपने वेब पेज को बार-बार Refresh /Reloading करते रहे।
- Remove Browser Cookies या Browser History – यदि ब्राउज़र के वेब पेज को बार-बार Refresh /Reloading करने के बाद 501 Error प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तो आप अपने कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर ब्राउज़र की कूकीज और History को Remove करें।
- यदि ब्राउज़र के वेब पेज की 501 Error की प्रॉब्लम Refresh /Reloading या ब्राउज़र की कूकीज और History को Remove करने से नहीं गई तो आप प्रॉक्सी सेटिंग को Disable कर सकते है।