दोस्तों यदि आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर है और आप किसी कंपनी या विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट में पर जॉब करते है और आपके जॉब से रिलेटेड काम कभी-कभी ऐसी जगह आ जाते है जहां आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर नहीं होते है आपके पास केवल मोबाइल फ़ोन होता है तो आप कैसे इस समस्या का समाधान करे तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएगें 5 Computer Related App जो हर Computer Operator के मोबाइल में होना चाहिए तो वो कौनसे-कौनसे App है तो फिर आइये जानते है ?
आपको मोबाइल फ़ोन में WPS Office App जरूर होना चाहिए अगर आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर है क्योंकि WPS Office App के अंदर आप वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, पीडीऍफ़ जैसी फाइलों को आप आसानी से ओपन कर सकते है और एडिट भी कर सकते है अगर आपके पास किसी समय कंप्यूटर लैपटॉप नहीं है और आपको अर्जेन्ट कंप्यूटर रिलेटेड काम करना है तो आप WPS Office कर सकते है इसके अंदर आप वर्ड में डॉक्यूमेंट बना सकते है , एक्सेल में डाटा एंट्री कर सकते है , पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बना सकते है आप WPS Office App का उपयोग मोबाइल फ्री में कर सकते है.
जब आपके पास ज़िप फाइल आती है और आपको उस ज़िप फाइल के अंदर डॉक्यूमेंट को देखना है लेकिन वो ज़िप फाइल मोबाइल में एक्सट्रेक्ट नहीं हो रही है तब आप WinRAR App की हेल्प लेगें WinRAR App के द्वारा मोबाइल फ़ोन में किस भी प्रकार की ज़िप फाइल एक्सट्रेक्ट आसानी से की से की जा सकती है और फाइल एक्सट्रेक्ट होने के डॉक्यूमेंट देखे जा सकते और एडिट एंड शेयर भी किये जा सकते है।
जब आप किसी कंपनी में जॉब करते है और आपका काम कंप्यूटर रिलेटेड आ जाता है जहां आपको सोशल मीडिया पोस्टर बैनर बनाना लेकिन आपके पास उस समय कोई भी लैपटॉप कंप्यूटर नहीं है तब आप अपने मोबाइल फ़ोन से इस समस्या का समाधान कर सकते है आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Canva App इनस्टॉल करना है इस App के द्वारा आप आसानी से सोशल मीडिया पोस्टर बैनर बना सकते है और शेयर भी कर सकते है यह App आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा।
अगर आपको कोई डॉक्यूमेंट स्कैन करके किसी को भेजने है और आपके पास उस समय स्कैनर डिवाइस नहीं है तब आप अपने मोबाइल फ़ोन से इस प्रॉब्लम को Solve कर सकते है आप अपने मोबाइल फ़ोन में Document Scanner App इनस्टॉल करे इस App के द्वारा आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से बड़े ही सफाई तरीके से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है और अपनी इस समस्या को Solve कर सकते है।
दोस्तों कम्पनी या विभाग के सम्बंधित कामों के कुछ अर्जेन्ट मेल होते है जिन्हें हमे रोज-रोज चेक करना होता है उस मेल की जानकारी होती है तो इस स्थति में आपके मोबाइल फ़ोन में Gmail App अनिवार्य रूप से इनस्टॉल होना चाहिए वैसे Gmail App हर मोबाइल फ़ोन में By Default इनस्टॉल रहता है अगर नहीं है तो आप इस Manually Install करे अपने मोबाइल फ़ोन में जिससे आप हर अर्जेन्ट मेल आने का नोटिफिकेशन चालू कर सकते और अपने इम्पोर्टेन्ट मेल चेक कर सकते।
तो इन 5 Computer Related App आपको अपने मोबाइल फ़ोन में जरूर इनस्टॉल करे जिससे आप कंप्यूटर से सम्बंधित काम अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते