5 Best Plugin जो हर हिंदी ब्लॉगर के ब्लॉग में इनस्टॉल होना चाहिए?

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है तो 5 Best Plugin जो हर हिंदी ब्लॉगर के ब्लॉग में इनस्टॉल होना चाहिए वो कौनसे-कौनसे है और क्यों हमें इन 5 Best Plugin को अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना चाहिए क्या हो सकते है ब्लॉग में इन Plugin यूज़ करने के फायदे तो आइये फिर जानते है ?

FAQ Accourdion Plugin

FAQ Accourdion Plugin दोस्तों यह एक ऐसा Plugin है जिसका द्वारा वेबसाइट या ब्लॉग में FAQ बड़े ही आसानी से बनाया जा सकता है वर्डप्रेस पर यह Plugin फ्री Plugin है जब आप कोई भी आर्टिकल लिखगें तो उस आर्टिकल को छोटे-मोटे FAQ [frequently asked questions] होते है तो इन छोटे-मोटे क्वेश्चन को FAQ में दिया जा सकता है FAQ पोस्ट और पेज दोनों का बनाया जा सकता है और SEO के नजरिये से देखा जाये तो FAQ ब्लॉग पोस्ट में होना बहुत जरुरी है आपने कभी का कभी गूगल सर्च इंजन में गूगल के द्वारा बताये गए FAQ रिजल्ट भी देखे होगें यह रिजल्ट गूगल उन आर्टिकल के बताता है जिन्होनें अपने ब्लॉग पोस्ट में अच्छे FAQ बनाये जो यूजर को कम शब्दों में ज्यादा जानकारी मिल रही जाये।

Web Stories Plugin

आप नये ब्लॉगर है या पुराने ब्लॉगर आपको अपने ब्लॉग पर Web Stories Plugin जरूर यूज़ करना चाहिए इस Plugin के द्वारा वेबसाइट या ब्लॉग पर Web Stories आसानी से बनाई जा सकती है यह Web Stories Plugin गूगल कंपनी का ऑफिशियली Plugin है अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना है तो अब आपको अपने वेबसाइट ब्लॉग पर Web Stories बनाना शुरू कर देना चाहिए अभी गूगल Web Stories को काफी प्रमोट कर रहा है अगर आप Web Stories बनाते है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने की सम्भावना है और आप इस प्लुइन का फ्री में यूज़ कर सकते है।

SEO Plugin Plugin

हर वर्डप्रेस ब्लॉगर के ब्लॉग पर एक SEO Plugin होना बहुत जरुरी है आप SEO Plugin Yoast, Rank Math, SeoPress , AllinOne SEO में ऐसे कोई भी प्लगइन यूज़ कर सकते है क्योंकि जब आप ब्लॉग पर पोस्ट लिखतें तब आपको पोस्ट के अंदर मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा टैग , फोकस कीवर्ड लिखने की जरुरत पड़ेगी तो इन सब चीजों को लिखने के लिए कोई भी SEO Plugin की हेल्प लेनी पड़ेगी क्योंकि SEO Plugin के द्वारा किसी भी पोस्ट के अंदर मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा टैग , फोकस कीवर्ड लिखा जाता है और पोस्ट को एक SEO फ्रेंडली बनाया जाता है।

Table Of Content Plugin 

Table Of Content Plugin की हेल्प से ब्लॉगर अपनी पोस्ट या पेज के आर्टिकल का Table Of Content बड़े आसानी से बना सकता है यह Plugin वर्डप्रेस पर फ्री मौजूद होते है छोटे से लेकर बड़े-बड़े ब्लॉगर के ब्लॉग में यह Plugin जरूर इनस्टॉल होता है जब आप अपनी पोस्ट का Table Of Content बनायेगें तो आपके विजिटर और गूगल का क्रौलर उस Table Of Content के द्वारा पुरे कंटेंट को आसानी से समझ जायेगें अगर विजिटर को किसी पर्टिकुलर जानकारी पढ़नी हो तो वो उस पर डायरेक्ट क्लिक करके पढ़ सकता है तो वहीं गूगल के क्रौलर को Table Of Content की हेल्प से पुरे आर्टिकल को समझने में आखिर इस आर्टिकल में क्या लिखना है कौनसी-कौनसी मुख्य जानकारी है इस आर्टकिले में.

कोई भी Cache

वर्डप्रेस पर ब्लॉग हो या फिर वेबसाइट दोनों के अंदर एक कोई भी Cache Plugin होना बहुत जरुरी है क्योंकि Cache वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड को बहुत अच्छे स्तर हो जाएगी बहुत से वर्डप्रेस पर फ्री Cache Plugin मौजूद है जो वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने में काफी हेल्प करते है और गूगल भी उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सर्च इंजन में रैंक कराता जिस वेबसाइट ब्लॉग की स्पीड बहुत ज्यादा हो और देखा जाये तो एक SEO की नजरिये से काफी जरुरी है तो आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में WP-FASTEST CATCH, WP-OPTIMIZE , LiteSpeed Cache,WP Total Catch, Autooptimize जैसे Cache यूज़ कर सकते हो जिनका फ्री Version भी उपलब्ध है.

Spread the love

Leave a Comment