2021 में ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें कौनसी है 2021 में ट्रैफिक लाने टिप्स ?

दोस्तों यदि आप ब्लॉगर हो और अभी-अभी आपने ब्लॉग शुरू किया है और आप 2021 में अपने ब्लॉग को अच्छे स्तर पर ग्रो करना चाहते है तो इन टिप्स का उपयोग आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर शुरू कर दो.

  1. सबसे पहले आप यह तय करो की आप ब्लॉग पर शब्दों के द्वारा लोगों को किस चीज के बारे में सही से बता सकते है। 
  2. आप ब्लॉग उसी केटेगरी पर बनाये और उसी केटेगरी पर लिखे जिसका उपयोग आप प्रतिदिन करते हो या पढ़ते हो या पढ़ते हो । 
  3. ब्लॉग का सही डोमन नेम ले डोमन ने के शब्द 15 से ज्यादा अधिक ना हो.
  4. ब्लॉग के लिए सही वेब होस्टिंग ख़रीदे जो इंटरनेट पर पॉपुलर हो जिसका रिजल्ट अच्छा हो उसी से ही वेब होस्टिंग ख़रीदे आप blogger पर भी ब्लॉग चालू कर सकते।
  5. आप ब्लॉग का डिज़ाइन बिल्कुल सिंपल रखे और उसकी थीम लाइट होनी चाहिये। 
  6. ब्लॉग पर पोस्ट ऐसी लिखे जो लोगों के समझ आ जाये और उसके अंदर किसी भी प्रकार का डुप्लीकेट कंटेंट ना हो.
  7. ब्लॉग पोस्ट में फोकस कीवर्ड को सही ऑप्टिमाइज़ करे और कीवर्ड स्तुफ्फिंग से बचे.
  8. ब्लॉग पोस्ट में एक इंटरनल लिंक और एक एक्सटर्नल लिंक होना जरुरी है इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक पोस्ट में लिखे आर्टिकल रिलेटेड होनी चाहिये। 
  9. ब्लॉग पोस्ट में आप इम्पोर्टेन्ट बात को हाईलाइट जरूर करे.
  10. ब्लॉग पास्ट का टाइटल 50 से लेकर 60 शब्दों के बीच का होना चाहिये और उसके अंदर फोकस /मैन कीवर्ड उपयोग होना चाहिये। 
  11. ब्लॉग पोस्ट में Description 130 से लेकर 150 शब्दों के बीच की होनी चाहिये और उसके अंदर फोकस /मैन कीवर्ड उपयोग  होना चाहिये। 
  12. आप अपने ब्लॉग में प्रतिदिन पोस्ट पब्लिश करे और उसको सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर भी करे जैसे – फेसबुक , ट्विटर, लिंकेडीन, पिंटरेस्ट, डिग्ग, स्टंबलउपॉन, रेड्डिट। 
  13. आप अपने ब्लॉग की बैकलिंक्स उसी वेबसाइट ब्लॉग पर बनाये जो ब्लॉग वेबसाइट आपसे रेलेटेड हो। 
  14. ब्लॉग में ssl certificate जरूर लगाये।
  15. ब्लॉग के स्पीड को मेन्टेन करते रहे कभी भी ब्लॉग की स्पीड डाउन नहीं हो पाये।
  16. गूगल सर्च कंसोल में एरर चेक करते रहे अगर ब्लॉग की कोई एरर गूगल सर्च कंसोल में दिखाई देती है तो उसे फिक्स जरूर करे.
  17. गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग की Bad बैकलिंक्स चेक करते रहे अगर कोई Bad Backlinks दिखाई देती है तो से Disallow  जरूर करे.
  18. ब्लॉग में किसी भी तरह का स्पैम ना करे और ऐसे कंटेंट ना डाले जो गूगल को अल्गोरिथम के विरुद्ध हो।
  19. इंटरनेट पर प्रश्न उत्तर वाली वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाये और अपने ब्लॉग केटेगरी से रिलेटेड प्रश्न के उत्तर लोगों को दें और लोगों की हेल्प करे.

Google के पास किन सवालों के जवाब नहीं होते है जाने हिंदी में ?

Google किस देश की कंपनी है जाने Google किस देश कौनसा है ?

2021 में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौनसी है ? समझे हिंदी भाषा में

WordPress के लिए सबसे अच्छा पेज Builder कौनसा plugin है  

Google की Services और Products कौनसे-कौनसे है इंटरनेट पर जाने हिंदी में ?

Google को हमारे बारे में क्या पता है आखिर Google को हमारे बारे में कौन बताता है ?

Spread the love

Leave a Comment