दोस्तों Ms Excel के अंदर जब हम कोई कैलकुलेशन शीट तैयार करते है तो इस कैलकुलेशन शीट में किसी-किसी अंको को जोड़ना होता है उनका टोटल निकालना होता है तो Ms Excel शीट के अंदर किसी अंकों को जोड़ना या फिर उनका टोटल निकालना यह सभी कार्य ” Sum फॉर्मूला ” के माध्यम से किये जाते है दोस्तों ” Sum फॉर्मूला ” के माध्यम से आप Ms Excel की शीट में जटिल से जटिल अंको को आसानी से जोड़ सकते है और उनका टोटल भी निकाल सकते है
Sum Formula का उपयोग कैसे किया जाता है?
दोस्तों Ms Excel शीट के अंदर ” Sum फॉर्मूला ” का उपयोग करने के लिए इन Step का उपयोग करे ?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Ms Excel की वो शीट खोलिये जिसके अंदर आपको ” Sum फॉर्मूला ” का उपयोग करना है।
Step 2 – Ms Excel की शीट खोलने के बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Mouse से शीट के अंदर अंकों वाला टाइप एरिया सेलेक्ट किजिये जिन अंको को जोड़ना है या फिर उनका टोटल निकलना है।
Step 3 – अंकों वाला टाइप एरिया सेलेक्ट करने के बाद आप Formula टाइप करे जैसे =sum(A1:A8) और फिर Keyboard का एंटर बटन दबायें।
ध्यान दें – दोस्तों A1 और A8 यह आपके Ms Excel शीट के सेल Address है आपके Ms Excel शीट के सेल जो होगें Formula वहीं लगेगा।
Step 4 – Keyboard का एंटर बटन दबाते है है Formula के आधार पर आपकी कैलकुलेशन का टोटल आपके सामने आ जायेगा।
ध्यान दें –
- Ms Excel के किसी भी Formula का उपयोग करने से पहले आप “=(EQUAL)” जरूर लगा ले।
- Ms Excel के “SUM” Formula में सेल ADDRESS के बीच ” : (COLON) ” लगाना ना भूले।