COMPUTER में वायरस आने के मुख्य कारण कौनसे-कौनसे होते है?

दोस्तों जब आप कंप्यूटर का उपयोग करते हो तो आपको कंप्यूटर में वायरस से सम्बंधित कभी ना कभी  समस्या होती होगी तो आपने कभी भी यह जानने के कोशिश की है की हमारे कंप्यूटर में यह वायरस जैसी चीज कहाँ से आती है और हमारे कंप्यूटर में वायरस आने के कौनसे-कौनसे कारण है ?

  • Downloading– आपके कंप्यूटर में Virus आने का मुख्य कारण बनती है जब आप अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट उपयोग करते हो तो इन्टरनेट उपयोग करते-करते आप अपने कंप्यूटर में किसी चीज को Download करते हो जैसे- Video, Songs, File, या Software तो Downloading के साथ आपके कंप्यूटर में Virus Download हो जाता है, क्योंकि इन्टरनेट से आपके कंप्यूटर में Download फाइल के साथ-साथ कुछ Virus फाइल भी Download हो जाती है.
  • Crack Software– Crack Software भी आपके कंप्यूटर में Virus आने का कारण बनता है जब हम अपने कंप्यूटर में कोई Crack Version Software Install करते है तो कंप्यूटर Crack Version Software Install के साथ-साथ आपके कंप्यूटर में कुछ Virus Install हो जाता है और Install होने के बाद आपके कंप्यूटर में फ़ैल जाता है.
  • Windows Firewall – आपके कंप्यूटर की कंट्रोल पैनल सेटिंग में Windows Firewall नाम का Option होता है यदि आपके कंप्यूटर का Windows Firewall Option “On” नहीं है तो आपके कंप्यूटर में Virus आने का यह भी एक कारण बन सकता है यदि आपके कंप्यूटर में Windows Firewall Option “On” नहीं होगा तो आपके कंप्यूटर में अपने आप Internet के माध्यम से कुछ अनावश्यक फाइल स्टोर हो जायेंगी जो Virus का एक रुप है, क्योंकि यह फाइल अपने आप आपके कंप्यूटर में Install हुई है.
  • Pendrive – जब आप अपने कंप्यूटर में Pendrive का इस्तेमाल करते हो तो आपके कंप्यूटर में Virus आने का यह भी एक कारण बनता है, क्योंकि जब आप Pendrive के माध्यम से एक कंप्यूटर से डाटा लेकर दूसरे कंप्यूटर में स्टोर करते हो तो आपके कंप्यूटर में Virus आ जाता है, क्योंकि आपको यह पता नहीं होता की आपने जिस कंप्यूटर से डाटा लिया है तो कहीं उस कंप्यूटर में Virus तो नहीं यदि नहीं तो आपके डाटा को जिस कंप्यूटर में डाल रहे हो कहीं उस कंप्यूटर में Virus तो नहीं यदि आपकी Pendrive में Virus है तो आप समझ लेना की आपके कंप्यूटर में Virus आ गया है.
  • Antivirus– यदि आपके कंप्यूटर में Antivirus Install नहीं है तो आप समझ लेना की आपके कंप्यूटर में Virus है, क्योंकि Antivirus आपके कंप्यूटर को हमेशा Scan करता है और साथ ही साथ आपके कंप्यूटर में अनावश्यक फाइल स्टोर होने से बचाता है.
Internet पर Secure Website को कैसे पहचाने ? [Secure Website Identify]
कंप्यूटर में वायरस आने से कंप्यूटर पर क्या प्रभाव पड़ता है [Computer Virus Effect]
Hacker और Hacking क्या है और Hacking के सॉफ्टवेयर और उसके कानून
Internet से होने वाली हानि नुकसान कौनसे-कौनसे है [Internet Loss In Hindi] ?
Spread the love

1 thought on “COMPUTER में वायरस आने के मुख्य कारण कौनसे-कौनसे होते है?”

Leave a Comment