Contents
WordPress Search engine visibility फंक्शन क्या है कब यूज़ करे कहां मिलती है सेटिंग कैसे Search engine visibility सेटिंग को इनेबल या डिसएबल करे वर्डप्रेस में ?
सबसे पहले बात करते है WordPress Search engine visibility क्या है?
जब आप अपनी वेब होस्टिंग के अंदर वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आप वर्डप्रेस के अंदर वेबसाइट या ब्लॉग बनांते है तो वेबसाइट या ब्लॉग बनाते समय आप चाहते है की वेबसाइट या ब्लॉग का कोई भी कंटेंट इंटरनेट सर्च इंजन या गूगल में इंडेक्स नहीं हो तो इसके लिए WordPress की General Setting में जाकर Search engine visibility के Check Box को टिक मार्क करके इनेबल कर देते है
वर्डप्रेस में Search engine visibility फंक्शन इनेबल होने से साइट का कोई भी कंटेंट इंटरनेट के किसी भी सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं होगा यह तब तक नहीं होगा जब तक आप Search engine visibility के Check Box के टिक मार्क को हटा नहीं देते है
अगर वर्डप्रेस साइट में Construction के रूप में काम चल रहा हो तो वर्डप्रेस साइट में Search engine visibility जरूर चालू करना है जिससे साइट पर काम करते टाइम कोई भी कंटेंट इंडेक्स नहीं हो इंटरनेट सर्च इंजन में और इससे साइट पर कोई भी सर्च इंजन का बुरा प्रभाव नहीं पड़े.
WordPress Search engine visibility फंक्शन कैसे बंद चालू करे?
स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।
स्टेप – वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस के अंदर लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस Setting दिखाई देगी इसमें आपको Setting ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें जहां आपको Reading ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Reading ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपको Search engine visibility फंक्शन दिखाई देगा और उसके सामने एक चेक बॉक्स दिखाई देगा अब आप अपने हिसाब से Search engine visibility फंक्शन का उपयोग कर सकते है.
WordPress Search engine visibility फंक्शन से सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है.