वर्डप्रेस पोस्ट टाइटल चेंज करने के बाद SEO को प्रभावित होने से बचाये?

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस पोस्ट का टाइटल चेंज करते है तो टाइटल चेंज करने के साथ-साथ और भी जगह टाइटल को नहीं बदलते है क्योंकि उनको पता नहीं होता है की जब पोस्ट का टाइटल चेंज करे तो हमें उस टाइटल और किन-किन जगह पोस्ट के अंदर चेंज करने होते है

जिससे पोस्ट का SEO ठीक रहे तो आइये जानते है पोस्ट टाइटल बदलने के बाद आपको किन-किन जगह अपने पोस्ट का टाइटल बदलने की जरुरत है क्योकि पोस्ट के टाइटल में फोकस कीवर्ड मेंशन रहता है?

फोकस कीवर्ड

जब आप टाइटल चेंज करेगें पोस्ट का तो उसके अंदर पोस्ट फोकस कीवर्ड भी चेंज हो जायेगा क्योंकि टाइटल से ही फोकस कीवर्ड बनाया जाता है पोस्ट का तो आपको पोस्ट का टाइटल बदलने के बाद उसका फोकस कीवर्ड भी बदले इसके लिए आपको पोस्ट की फोकस कीवर्ड सेटिंग में जाना होगा।

पोस्ट थंबनेल

जब आप पोस्ट का टाइटल चेंज करे तो उस टाइटल पोस्ट के थंबनेल यानी की ऑल्ट टैग में भी चेंज करे ऑल्ट टैग में फोकस कीवर्ड मेंशन हो जाये और पुराने वाले ऑल्ट टैग हटाये।

पोस्ट टैग्स

पोस्ट के अंदर जो आपने टैग्स डाले है तो आपको उसे भी बदलने की भी जरुरत है आप टैग्स के अंदर उन टैग को डाले जो आपके पोस्ट के टाइटल से मिलते-जुलते हो पुराने टैग्स को हटा कर आप नये टैग्स डाल सकते है या फिर उनको एडिट भी कर सकते है.

पोस्ट डिस्क्रिप्शन

पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में भी आपको टाइटल बदलने की जरुरत हो जाती है यानी की आपने जो भी टाइटल में फोकस कीवर्ड यूज़ किया है और उसे पोस्ट की डिस्क्रिप्शन में डाला है तो उसे आपको बदलना होगा क्योंकि वो फोकस कीवर्ड पुराने टाइटल का है.

यूआरएल

जब आप टाइटल चेंज करेगें पोस्ट का तो उसके यूआरएल में कोई भी चेंज नहीं होगा तो आप जो भी पोस्ट का टाइटल रखे तो उसका यूआरएल में भी बदलाब करे जिससे पोस्ट का SEO बरकारार रहे और ध्यान रखे पोस्ट का यूआरएल चेंज करने पर उसका Redirection जरूर दे ओल्ड यूआरएल से न्यू यूआरएल पर।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply