You are currently viewing हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कीवर्ड कहां से लाये?

हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कीवर्ड कहां से लाये?

  • Post category:SEO
  • Post comments:1 Comment
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:December 8, 2022

हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कीवर्ड सर्च आप दो वेबसाइट से कर सकते है पहली वेबसाइट का नाम है twitter.com और दूसरी वेबसाइट है googletrends आपको इन दोनों वेबसाइट पर ऐसे टॉपिक/कीवर्ड मिलेगें जो रीसेंट में इंटरनेट पर ट्रेंड है जो वायरल है जिनका सर्च वॉल्यूम अभी के टाइम बहुत ज्यादा है तो चलिए हम एक-एक करके इन दोनों वेबसाइट पर हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कीवर्ड सर्च करना बताते है.

twitter.com पर ट्रेंडिंग टॉपिक/कीवर्ड सर्च कैसे करे

  • सबसे पहले आप ट्विटर वेबसाइट ओपन करे.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में # Explore का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • # Explore ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ट्रेंडिंग कीवर्ड/टॉपिक आ जायेगें # हैशटैग लगे हुये.
  • आपको इन # हैशटैग टॉपिक/कीवर्ड में से उन टॉपिक/कीवर्ड को निकालना है जिससे सम्बंधित आपका ब्लॉग या वेबसाइट है आप जिस भी टॉपिक/कीवर्ड पर पोस्ट लिखे उस टॉपिक/कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च करे आखिर यह टॉपिक/कीवर्ड क्यों ट्रेंड कर रहा है क्या है इसके पीछे कारण ट्रेंड होने के यह सब जानकारी सर्च करने के बाद ही आप उस पर आर्टिकल पोस्ट लिखना शुरू करे.

googletrends पर ट्रेंडिंग टॉपिक/कीवर्ड सर्च कैसे करे?

  • सबसे पहले आप googletrends वेबसाइट ओपन करे.
  • googletrends वेबसाइट ओपन होने के बाद पेज को नीचे स्क्रॉल करे स्क्रॉल करने के बाद आपके More Trending Searchs ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • More Trending Searchs ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक और पेज खुलकर आएगा जहां आपको तीन टैब/ऑप्शन दिखाई देगें पहला Daily Search Trends दूसरा RealTime Search Trends तीसरा Country.
  • Daily Search Trends में आपको वो ट्रेंडिंग कीवर्ड/टॉपिक मिलेगें जो कल, परसो, में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुये है.
  • RealTime Search Trends में आपको वो ट्रेंडिंग कीवर्ड/टॉपिक मिलेगें जो 24 घटें के अंदर गूगल पर सर्च हुए है जो रीसेंट में काफी इंटरनेट पर वायरल है जिनका सर्च वॉल्यूम काफी हाई है.
  • Country में आप उस देश सेलेक्ट करेगें जिस देश के आप ट्रेंडिंग कीवर्ड/टॉपिक सर्च करना चाहते है googletrends वेबसाइट में आप किसी भी पर्टिकुलर Country के इंटरनेट पर सबसे ज्यादा हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड जान सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

Leave a Reply