वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना रखना चाहिए?

कुछ नये ब्लॉगर यह सोचते रहते है की हमें अपने वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना रखना चाहिए आखिर कौनसा साइज ठीक रहेगा पोस्ट का तो ऐसे लोगों को हम बतायेगें की आपको अपने वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना रखना चाहिए और क्यों रखना चाहिए और हम कितने पिक्सेल्स का साइज रखते अपनी ब्लॉग पोस्ट का जो साइट के लिए एक दम ठीक रहे तो आइये जानते है?

वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना होना चाहिए?

आपको वर्डप्रेस इमेज का साइज कभी भी ज्यादा बड़ा नहीं रखना है अगर आप ऐसा करते है तो यह आपके ब्लॉग और पोस्ट दोनों के लिए ठीक नहीं है आप जब भी ब्लॉग पोस्ट के लिए फीचर इमेज बनाये तो ऐसा बनाये जिसमें फीचर इमेज का साइज कम हो और उसकी Quality ठीक रहे

अगर आप ज्यादा बड़े साइज की फीचर इमेज बना देते है और ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर देते है तो इससे साइट या ब्लॉग का लोड टाइम काफी बढ़ जायेगा साइट खुलने में काफी टाइम लगेगा जिससे आपके साइट पर आने वाले विजिटर भाग जायेगें क्योंकि आपकी साइट खुलने में काफी टाइम लगा रही है और इस वजह से आपकी साइट और पोस्ट के SEO पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा जो साइट के लिए ठीक नहीं

अगर आप जितने कम साइज़ की इमेज बनायेगें तो साइट की स्पीड काफी अच्छी रहेगी साइट फ़ास्ट लोड होगी और पोस्ट का SEO भी काफी अच्छा होगा लेकिन ज्यादा कम साइज की फीचर इमेज बनाने में आप यह बात नहीं भूले की इमेज भी काफी शानदार होनी चाहिए उसके अंदर सभी जानकारी और डिज़ाइन समझ आना चाहिए।

हम अपने ब्लॉग पोस्ट पर फीचर इमेज कितने साइज की रखते है?

हम अपने ब्लॉग पोस्ट की फीचर इमेज साइज 600X300 पिक्सेल्स रखते है मतलब इमेज की चौड़ाई 600 और लम्बाई 300 पिक्सेल्स आपको जो भी साइज ठीक लगे वो आप रख सकते है अपने ब्लॉग पोस्ट में लेकिन ध्यान रखे जो भी साइज की इमेज बनाये तो आप पुरे ब्लॉग पोस्ट में वही साइज की इमेज रखे अलग-अलग साइज की इमेज नहीं रखे अगर आप अलग-अलग साइज की इमेज सभी ब्लॉग पोस्ट में रखते है तो इससे साइट/ब्लॉग का लेआउट ख़राब हो जायेगा और साइट का डिज़ाइन ठीक नहीं लगेगा।

वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना रखना चाहिए

वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कम रखने के फायदे?

  • साइट की स्पीड काफी अच्छी रहती है.
  • ब्लॉग पोस्ट के गूगल पर रैंक होने वाले लिंक जल्दी ओपन होने है.
  • साइट पर पढ़ने वाले विजिटर का समय ज्यादा खर्च नहीं होता है.
  • साइट का SEO अच्छा रहता है.
  • पोस्ट की स्पीड फ़ास्ट होने से गूगल में पोस्ट अच्छी रैंकिंग में रैंक करने लगती है.

वर्डप्रेस पोस्ट का फीचर इमेज साइज कितना रखना चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment