WordPress में Media Export/Download कैसे करे क्या है?

दोस्तों किसी ना किसी वजह से कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस से मीडिया को एक्सपोर्ट/डाउनलोड करना चाहते है एक ही बार में लेकिन उनको पता नहीं होता है की हम कैसे वर्डप्रेस के अंदर स्टोर इमेज, म्यूजिक, वीडियो एक साथ एक्सपोर्ट या डाउनलोड कर सकते है तो यूजर को हम बतायेगें की WordPress में Media Export/Download कैसे करे क्या है तरीका तो आइये जानते है –

  • WordPress में Media Export/Download करने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइट में Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप अपना माउस का कर्सर Plugins ऑप्शन पर ले जाना है और फिर Add New ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस में प्लगइन डाउनलोड करने का पेज खुलकर आएगा आपको इसके अंदर एक प्लगइन को सर्च करना है प्लगइन का नाम है Export Media Library
  • Export Media Library प्लगइन आप जैसे ही सर्च करेगें तो आपके सामने यह प्लगइन आ जायेगा आपको इसके Install Now बटन पर क्लिक करना है Install Now बटन पर क्लिक करने के बाद आप इसे अपने वर्डप्रेस में Activate कर ले
  • प्लगइन Activate होने के बाद आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड सेटिंग में Media ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाना है माउस का कर्सर Media पर ले जाने के बाद आपके सामने एक और ऑप्शन Activate हो जायेगा वो है Export आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Export ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा जहां आपको ब्लू कलर का Download Zip बटन दिखाई देगा आप उस Download Zip बटन पर क्लिक करे
  • Download Zip बटन पर क्लिक करने के बाद आपके वर्डप्रेस के अंदर स्टोर इमेज, वीडियो, म्यूजिक, सब एक साथ डाउनलोड हो जायेगा
  • Zip फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर में Extract करना होगा Zip फाइल को Extract करने के लिए आपके पास WinRAR का सॉफ्टवेयर होना जरुरी है इसी के द्वारा आप अपनी Zip फाइल को Extract करेगें
  • Zip फाइल Extract करने के बाद आपके सामने एक फोल्डर आ जायेगा और आपके वर्डप्रेस की पूरी Media का डाटा एक बार में मिल जायेगा तो इस तरह से हम WordPress में Media Export/Download करते है

दोस्तों WordPress में Media Export/Download कैसे करे क्या है तरीका इस पर हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप वीडियो टुटोरिअल देखकर भी अपने साइट की मीडिया को Export/Download कर सकते है –

Spread the love

Leave a Comment