Contents
वर्डप्रेस साइट में रीसेंट/लेटेस्ट पोस्ट क्या होती है?
जब हम वर्डप्रेस साइट पर पोस्ट लिखते है और पोस्ट लिखने के बाद पोस्ट को पब्लिश करते है तो यह साइट की लेटेस्ट या रीसेंट पोस्ट मानी जाती है आप अपने वर्डप्रेस साइट में लेटेस्ट/रीसेंट पोस्ट को Show करा सकते है जिससे विजिटर को यह पता चल जाये की साइट में लेटेस्ट या रीसेंट पोस्ट कौनसी पब्लिश हुई है
हर ब्लॉगर को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट रीसेंट/लेटेस्ट पोस्ट का विजेट जरूर लगाना चाहिए कुछ ऐसे विजिटर होते है जो केवल साइट पर रीसेंट/ लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने आते है जिससे वो हर इनफार्मेशन में अपडेट रहे और इससे साइट के भी काफी फायदा मिलता है क्योंकि साइट को अपने Return विजिटर मिलते है और इस वजह से साइट पर ट्रैफिक बढ़ता रहता है और इससे काफी फायदा भी साइट को मिलता है.
वर्डप्रेस पोस्ट में रीसेंट/लेटेस्ट ऐड कैसे करे?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के सभी फंक्शन दिखाई देगें आपको इनमें से AllPosts ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 2 – All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप उस पोस्ट को सेलेक्ट करे जिसके अंदर आपको रीसेंट/लेटेस्ट पोस्ट विजेट ऐड करना है और उस पोस्ट को ओपन करे
स्टेप 3 – पोस्ट ओपन होने के बाद अब आप पोस्ट के उस एरिया पर माउस का कर्सर रखे जहां आपको रीसेंट पोस्ट/लेटेस्ट पोस्ट ऐड करना है और फिर ऊपर दिए लेफ्ट साइड में + के आइकॉन पर क्लिक करना है + के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विजेट सर्च ऑप्शन आयेगा जहां आपको Latest Widget को सर्च करना है
स्टेप 4 – सर्च करने के बाद उसे इन्सर्ट करना है आप जैसे ही इन्सर्ट करेगें और पोस्ट को अपडेट करेगें तो पोस्ट के अंदर आपकी हर लेटेस्ट/रीसेंट पोस्ट Show होती रहेगी।